जयपुर के एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव, प्राध्यापक-कोच परीक्षा
निर्धारित समय पर नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर परीक्षा केन्द्र पर जाएं
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 23 जून को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित होने वाली प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के लिए जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन किया गया है
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 23 जून को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित होने वाली प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के लिए जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन किया गया है।
सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार रोल नम्बर 1196460 से 1196939 के लिए परीक्षा केन्द्र 16-877 भारती विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, 21 पुराने तेजाजी मंदिर के पास, सोडाला, जयपुर बनाया गया था। अब उक्त रोल नम्बर के परीक्षार्थियों को बदले परीक्षा केन्द्र 16-0132 रावत उच्च माध्यमिक विद्यालय-विंग-1, विवेक विहार, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला पर परीक्षा देने के लिए आना होगा। संबंधित परीक्षार्थी निर्धारित समय पर नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर परीक्षा केन्द्र पर जाएं।
Comment List