अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले गुप्ता की कार पर फायरिंग, गुप्ता सुरक्षित
मौके पर नहीं मिला गोली काखोल
पीड़ित गुप्ता ने बताया कि वे सुबह करीब 5.45 बजे होटल से अपने ड्राइवर के साथ कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे
अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शिव मन्दिर होने का दावा अदालत में पेश करने वाले हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की कार पर शनिवार सुबह अजमेर से दिल्ली लौटते समय गेगल थाना क्षेत्र के गगवाना पुलिया के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली कार के पीछे के दरवाजे पर नीचे की ओर लगी। घटना में गुप्ता पूरी तरह सुरक्षित हैं। पीड़ित गुप्ता ने बताया कि वे सुबह करीब 5.45 बजे होटल से अपने ड्राइवर के साथ कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। करीब 6 बजे जब वे गगवाना पुलिया के निकट पहुंचे तो पीछे से बाइक पर दो हमलावर उनके नजदीक आए और अचानक फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि फायर करने वाले बदमाशों और बाइक को दूर से देखा है, क्योंकि फायरिंग होने पर वे घबरा गए और उन्होंने ड्राइवर को कार तेज चलाने को कहा। हमलावर कुछ दूर चलने के बाद बाइक घुमाकर वापस शहर की ओर लौट गए।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि कार पर दिखाई देने वाला निशान गोली लगने का है या नहीं, इसकी सत्यता की जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने मौके पर फुट व फिंगर प्रिन्ट लिए। गुप्ता की लिखित रिपोर्ट पर गेगल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर अलग-अलग टीमों का गठन किया है। जिन्हें होटल से लेकर घटनास्थल तक के मध्य सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज चेक करने और घटना के बाद आरोपियों के जाने के मार्ग के भी फुटेज चेक करने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को घटना स्थल की जांच में गोली (बुलेट) काखोल बरामद नहीं हुआ है। पुलिस की टीम हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है।
Comment List