लेडीज सूट पहनकर दूसरी मंजिल से कूदा हिस्ट्रीशीटर, 3 तीन आरोपी गिरफ्तार

दुपट्टे के नीचे दाढ़ी दिखी तो उठा पर्दा

लेडीज सूट पहनकर दूसरी मंजिल से कूदा हिस्ट्रीशीटर, 3 तीन आरोपी गिरफ्तार

नजदीकी खंडाच गांव का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जयपुर के रेजीडेंसी की छठी मंजिल पर फ्लैट में लड़की का भेष बदलकर फरारी काट रहे फौजी को बांदरसिंदरी पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए तीन अन्य आरोपियों सहित दबोचा। सलवार सूट पहने आरोपी खुशीराम फौजी ने पुलिस को देखकर रेजीडेंसी की दूसरी मंजिल से छल्लांग लगा दी। जिससे उसके दोनों पांव चोटिल हो गए।

मदनगंज-किशनगढ़। नजदीकी खंडाच गांव का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जयपुर के रेजीडेंसी की छठी मंजिल पर फ्लैट में लड़की का भेष बदलकर फरारी काट रहे फौजी को बांदरसिंदरी पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए तीन अन्य आरोपियों सहित दबोचा। सलवार सूट पहने आरोपी खुशीराम फौजी ने पुलिस को देखकर रेजीडेंसी की दूसरी मंजिल से छल्लांग लगा दी। जिससे उसके दोनों पांव चोटिल हो गए। पुलिस ने दो स्कॉर्पियो गाड़ियां भी जब्त की। पुलिस के अनुसार खुशीराम फौजी को 13 अगस्त को जेल से जमानत पर रिहा किया गया था। अगले ही दिन वह दोस्तों के साथ खंडाच स्थित ठेके पर शराब लेने पहुंचा तो रात को ठेके की छत पर सो रहे सेल्समैन भोलूराम गुर्जर ने ठेका बंद होने के बारे में बताया तो उन्हेांने पथराव शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए सेल्समैन छत से कूदकर अपने घर की ओर भागा। आरोपी भी उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए। उन्होंने घर के बाहर रास्ते में खड़ी एक बोलेरो कार में तोड़फोड़ की और सेल्समैन के घर पर पत्थरबाजी करते हुए लड़ाई-झगड़ा किया।

जयपुर के एक रेसीडेंसी में काट रहा था फरारी: हिस्ट्रीशीटर की खोजबीन में पुलिस की विभिन्न टीमें खोजबीन में जुटी रही। नसीराबाद थाना प्रभारी अशोक बिस्सू को आरोपी के जयपुर स्थित उदय ग्रीन रेजीडेंसी में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक अजेयसिंह राठौड़ के सुपरविजन में बांदरसिंदरी थानाप्रभारी दयाराम चौधरी के नेतृत्व में डीएसटी टीम और पुलिस ने देर रात रेजीडेंसी में दबिश दी। पुलिस के रेजीडेंसी में घुसते ही हड़कंप मच गया। आरोपी खुशीराम फौजी उस समय सलवार सूट पहनकर बैठा था। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। इस कूदने के कारण उसके दोनों पैर बुरी तरह टूट गए। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

दुपट्टे के नीचे दाढ़ी दिखी तो उठा पर्दा: जयपुर में पुलिस की दबिश के दौरान खुशीराम ने बचकर जाने के भरसक प्रयास किया। छठी मंजिल पर अपने साथियों के साथ ठहरा खुशीराम वहां से फरार होने के लिए निकल गया था। उसने उस वक्त दुपट्टा व सलवार सूट पहन रखा था। ऐसे में एक बारगी तो पुलिस भी चकमा खा गई। मगर दुपट्टे के नीचे जैसे ही दाढ़ी नजर आई तो पुलिस चौक पड़ी और तत्काल उसे दबोच लिया।  

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया