प्रशासन ने उर्स की सफलता के लिए पेश की चादर
पुलिस का अमला, मेला अवधि के दौरान 24 घंटे रहेगा मुस्तैद
जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में हाजरी लगाकर 813वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर 'उर्स की सफलता के लिए मखमली चादर पेश कर दुआ की
अजमेर। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में हाजरी लगाकर 813वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर 'उर्स की सफलता के लिए मखमली चादर पेश कर दुआ की। जिला कलक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने अधिकारियों के साथ दरगाह शरीफ पहुंच कर जियारत की। सालाना उर्स-2025 के लिये झंडे की रस्म होने के बाद अजमेर प्रशासन की ओर से गरीब नवाज की बारगाह में चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर उर्स के निर्बाध सफलता से पूरख होने की दुआ की। इस दौरान खादिमों ने चादर पेश करवाई।
लोकबंधु ने कहा कि हमने उर्स की सफलता के साथ साथ देश-प्रदेश में अमन, चैन, खुशहाली की दुआ की। उन्होंने कहा कि चांद दिखाई देने पर एक या दो जनवरी 2025 से विधिवत शुरू होने जा रहे सालाना उर्स के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गई है। हमारा प्रयास रहेगा कि उर्स हमेशा की तरह अच्छी तरह सम्पन्न हो। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि उर्स के दौरान माकूल सुरक्षा बंदोबस्त किये जा रहे है। उन्होंने कहा पुलिस का अमला, मेला अवधि के दौरान 24 घंटे मुस्तैद रहेगा। सालाना उर्स का झंडा चढ़ाये जाने के बाद अजमेर प्रशासन की पहली चादर रही।
Comment List