सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो इंजीनियर ठग भाई गिरफ्तार
अजमेर सहित भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ में करते थे वारदात, दो सौ से ज्यादा किसानों को बनाया शिकार
आदर्शनगर थाना पुलिस ने सोलर प्लांट लगाने के नाम पर करीब दो सौ किसानों के साथ धोखाधड़ी की वारदात करने वाले दो ठग भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। थाना सीआई सुगन सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विजयपुर कोसलिया बनेडा, भीलवाड़ा और हाल टायर वाली गली, पुराना बड़गांव, परबतपुरा बाईपास निवासी मोहम्मद ईशाक मंसूरी उर्फ सोनू (26) पुत्र सत्तार मोहम्मद और उसका भाई फारूख मोहम्मद मंसूरी (31) है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।
अजमेर। आदर्शनगर थाना पुलिस ने सोलर प्लांट लगाने के नाम पर करीब दो सौ किसानों के साथ धोखाधड़ी की वारदात करने वाले दो ठग भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। थाना सीआई सुगन सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विजयपुर कोसलिया बनेडा, भीलवाड़ा और हाल टायर वाली गली, पुराना बड़गांव, परबतपुरा बाईपास निवासी मोहम्मद ईशाक मंसूरी उर्फ सोनू (26) पुत्र सत्तार मोहम्मद और उसका भाई फारूख मोहम्मद मंसूरी (31) है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार आदर्शनगर थाने में 31 मई 2022 को हीरा गुर्जर, धर्मेन्द्र सिंह रावत, मोहम्मद इलियास, मानसिंह, ईशाक मोहम्मद, मोहनलाल, कालूराम, रतनलाल, सतीश सहित अन्य किसानों ने शिकायत दी थी कि टावर वाली गली, पुराना बड़गांव निवासी फारूख मोहम्मद व मोहम्मद ईशाक ने वहां पर ही प्रकाश एन्टरप्राइजेज के नाम से आॅफिस खोल रखा है। जहां से वह सोलर प्लांट लगाने का कार्य करते हैं। इनके सम्पर्क में आने पर उन्होंने 20 दिसम्बर 2021 को सोलर प्लांट लगवाने के लिए आवेदन किया था। उक्त आरोपियों ने प्रति व्यक्ति 70 हजार रुपए लिए। उसकी एवज में खाली चैक भी दिए थे, लेकिन आरोपियों द्वारा सोलर प्लांट नहीं लगवाया गया। उनके आॅफिस में जाकर सम्पर्क किया तो आॅफिस व मकान दोनों पर ताला लगा मिला। मोबाइल नम्बर भी स्वीच आॅफ आते हैं। फिरोज से सम्पर्क किया तो वह कोई जानकारी नहीं दे रहा है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को दबोचने वाली टीम में सीआई सुगन सिंह, एसआई कन्हैयालाल शर्मा, हैड कांस्टेबल शीलु कुमार व धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रताप सिंह, प्रहलाद, शुभम् को शामिल किया गया था।
2 लाख की सरकारी सब्सिडी का झांसा देते थे
पुलिस पूछताछ में आरोपी भाइयों ने बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है। उन्होंने किसानों को ढाई लाख के सोलर प्लांट को 70 हजार रुपए में लगाने का झांसा दिया। उसके फायदे बताए, लेकिन उन्हें 70 हजार रुपए एडवांस जमा कराने को कहा। उन्हें आश्वस्त किया कि यह योजना सरकारी है। जिसमें सरकार द्वारा आप लोगों के खातों में दो लाख रुपए सब्सिडी के जमा करा दिए जाएंगे। इतना ही नहीं किसानों पर विश्वास जमाने के लिए प्रकाश एन्टरप्राइजेज कम्पनी के ब्लैंक चैक भी किसानों को दे देते थे। जिससे वह लालच में आकर आसानी से फंस जाते थे।
भीलवाड़ा से की शुरूआत, बढ़ता गया ठगी का जाल
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि किसानों से ठगी की शुरूआत भीलवाड़ा जिले से की थी। किसानों पर विश्वास जमाने के लिए कुछ लोगों के 70 हजार रुपए में सोलर प्लांट लगा भी दिए थे। सोशल मीडिया पर खुद की कम्पनी का जबरदस्त प्रचार किया। वहां कई लोगों को ठगी का शिकार बनाकर चितौड़गढ़ और अजमेर में आॅफिस खोलकर लोगों को ठगने का कार्य करने लगे। किसानों का विश्वास जीतने के लिए किसानों के साथ सोलर प्लांट व फव्वारे चलाते हुए की फोटो शेयर करते थे तथा भारत सरकार व राज्य सरकार से पुरस्कार प्राप्त करने की स्वयं की फोटोग्राफ फे्रम आॅफिस में लगाते थे। आरोपीगणों के खिलाफ राज्य में अलग-अलग पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज हैं।
हरियाणा, गुजरात में काट रहे थे फरारी
पुलिस पूछताछ में बताया कि किसानों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने के बाद जब उन पर मुकदमे दर्ज हुए तो पुलिस से बचने के लिए उन्होंने अपने आॅफिस बन्द कर दिए। आरोपी फारूख ने गुजरात व ईशाक ने नूहू, हरियाणा में जाकर फरारी काटी थी। जिस पर दोनों को पुलिस टीम ने अलग-अलग दस्तयाब कर थाने पर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
जल्दी पैसा कमाने के लालच में बने ठग
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने इलेक्ट्रिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है। लेकिन रोजगार नहीं मिलने से बेरोजगारी ने उन्हें परेशान कर दिया। ऐसे में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में ठगी करने लगे थे। सीआई सुगन सिंह ने बताया कि जोधपुर की सनसिटी एन्टरप्राइजेज जिसके मार्फत सोलर प्लांट लगाने का आरोपी काम कर रहे थे। उक्त कम्पनी की संलिप्तता के संबंध में भी जांच की जा रही है।
Comment List