अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी : मेल पर मैसेज भेज कर लिखा ‘3 बजे तक उड़ा देंगे’
मिनी सचिवालय को खाली कराया गया
मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड और जयपुर से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने यहां करीब 8 घंटे सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।
अलवर। शहर स्थित मिनी सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंगलवार तड़के 3:45 बजे कलक्टर की मेल आईडी पर मेल मिला, जिसमें दोपहर 3.30 बजे तक मिनी सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी दी गई। धमकी को देखते हुए मिनी सचिवालय को खाली कराया गया। मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड और जयपुर से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने यहां करीब 8 घंटे सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।
एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित तमाम संबंधित विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। शाम करीब 4 बजे मिनी सचिवालय खोल दिया गया। एडीएम बीना महावर ने बताया कि जो मेल आया था वह तमिलनाडु के वाईके गोपाल स्वामी नाम से था, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही उसे संबंध में संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेल किस सर्वर से भेजा गया। भेजने वाल कौन है और भेजने के पीछे क्या उद्देश्य था। इन सब सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।
Comment List