सरकार के दो साल पूरे होने पर तैयारियाँ तेज, अभय कुमार बने प्रभारी अधिकारी
राजस्थान सरकार के दो साल पूरे
राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियाँ तेज हैं। इसी बीच प्रशासन ने बड़ा बदलाव करते हुए एसीएस अभय कुमार को कार्यक्रमों का प्रभारी और एसीएस प्रवीण गुप्ता को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। दोनों अधिकारी विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्यक्रमों की रूपरेखा, क्रियान्वयन और समीक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जयपुर। राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए एसीएस अभय कुमार को कार्यक्रमों का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं एसीएस प्रवीण गुप्ता को सह प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, ताकि सभी विभागों के बीच समन्वय मजबूत हो सके और सरकार की दो वर्षीय उपलब्धियों से जुड़े कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किए जा सकें।
इस संबंध में आयोजना सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रभारी और सह प्रभारी अधिकारी विभिन्न विभागों के साथ मिलकर कार्यक्रमों की रूपरेखा, क्रियान्वयन और समीक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सरकार के दो साल पूरे होने पर राज्यस्तरीय और जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिनमें विकास कार्यों की समीक्षा, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियों का प्रदर्शन शामिल होगा। प्रशासनिक स्तर पर यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि सभी आयोजन समय पर, पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पूरे हो सकें। इन नई जिम्मेदारियों के साथ अब आने वाले दिनों में तैयारियों की गति और तेज होने की उम्मीद है।

Comment List