नौ मंजिला सोसाइटी के चौथे माले पर भड़की आग, लाखों का नुकसान
करीब दो घंटे में पाया गया आग पर काबू
फ्लैट में लकड़ी का अधिक काम होने से आगे तेजी से फैल गई।
अलवर। शहर की पॉश अपना घर शालीमार सोसाइटी के फ्लैट अमृत कलश में दोपहर भीषण आग लग गई। आग से एडवोकेट आनंद गुप्ता के फ्लैट में लाखों का नुकसान हो गया। घटना के समय गुप्ता पत्नी के साथ शॉपिंग करने बाजार गए थे। वे 6 महीने पहले ही शांतिकुंज से यहां शिफ्ट हुए थे। करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। अमृत कलश सोसाइटी अपना घर शालीमार के गेट नंबर तीन पर बनी हुई है, जो 9 मंजिला है। चौथी मंजिल पर आनंद गुप्ता के फ्लैट में सवा दो बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
फ्लैट में लकड़ी का अधिक काम होने से आगे तेजी से फैल गई। आग की लपटें फ्लैट के बाहर तक निकलती दिखी, धुआं ऊपर की टॉप मंजिल तक जा रहा था। नगर निगम के अग्निश्मन अधिकारी अमित मीना ने बताया कि 6 दमकल मौके पर बुलाई। एक बड़ी मशीन से फ्लैट के अंदर लगी आग को बुझाया गया।
Comment List