त्रेहान ग्रुप के ठिकानों पर आयकर के छापे, जमीन, मकान और फ्लैट से जुड़े दस्तावेज मिले
ग्रुप से जुड़े लोगों के घरों और ऑफिस में भी कार्रवाई
त्रेहान होम डेवलपर के साथ काम करने वाले अलवर निवासी अशोक सैनी सहित गु्रप से जुड़े अन्य लोगों के घरों पर भी कार्रवाई की गई।
अलवर। अलवर में त्रेहान होम डेवलपर्स की सोसायटी अपनाघर शालीमार पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। सुबह 7 बजे आयकर विभाग की 22 टीमें अलवर, भिवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम में अलग-अलग जगह पर पहुंची। ये टीमें राजस्थान के जयपुर, श्रीगंगानगर, जोधपुर सहित अलग-अलग जगहों से हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन ठिकानों से बड़ी संख्या में जमीन, प्लॉट और फ्लैट से जुड़े डॉक्यूमेंट मिले।
ग्रुप से जुड़े लोगों के घरों और ऑफिस में भी कार्रवाई
त्रेहान होम डेवलपर के साथ काम करने वाले अलवर निवासी अशोक सैनी सहित गु्रप से जुड़े अन्य लोगों के घरों पर भी कार्रवाई की गई। अलवर के टेल्को चौराहे से आगे तिजारा रोड पर त्रेहान गु्रप की अपना घर शालीमार आवासीय सोसायटी है। त्रेहान ग्रुप के अलवर ऑफिस पर भी बड़ी टीम ने छापेमारी की।
एक टीम में चार से पांच अधिकारी
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गु्रप के अलग-अलग ठिकानों पर जांच करने वाली हर टीम में 4 से 5 अधिकारी हैं। पुलिस अलग है। इस तरह इनकम टैक्स के करीब 100 अधिकारी व कर्मचारी एक साथ रेड डालने पहुंचे थे। जयपुर आयुक्तालय से भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगवाया गया था। इसके अलावा जोधपुर और श्रीगंगानगर से भी अलग-अलग टीमें आई हैं।
चार दिन पहले बिल्डर के फ्लैट में लगी थी आग
चार दिन पहले बिल्डर के फ्लैट में आग लग गई थी। फ्लैट मालिक आनंद का कहना था कि उसने अपना घर शालीमार आवासीय सोसायटी के अमृत कलश में 70 लाख की कीमत से फ्लैट खरीदा था। आगजनी की वजह से 20 लाख रुपए कैश और बाकी सामान जलकर खाक हो गए थे। इसके बाद फ्लैट मालिक ने सोमवार रात को फ्लैट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था। फ्लैट में घटिया क्वालिटी की वायर लगी थी। इसमें शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।
Comment List