पुलिस ने 36 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, मासूम जाह्नवी के हत्यारे निकले पड़ोसी दो बाल अपचारी
चोरी की नीयत से घर में घुसे, जाह्नवी के चिल्लाने पर मुंह में कपड़ा ठूंसा, चाकू से गला काटा
जिले के पालोदा कस्बे में 12 वर्षीय जाह्नवी की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 36 घंटों में सुलझा दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है
बांसवाड़ा। जिले के पालोदा कस्बे में 12 वर्षीय जाह्नवी की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 36 घंटों में सुलझा दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 23 मार्च को दिनदहाड़े सनसनीखेज घटना ने पुलिस के सामने कईं चुनौतियां खड़ी कर दी थी। ऐसे में पुलिस ने एक-एक पहलू पर काम करना शुरू किया और मुखबिरी तंत्र से पता चला कि घटना के दिन बाल अपचारी वहां देखे गए थे। पुलिस ने जब मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो नाबालिगों ने बताया कि वे चोरी की नीयत से घर में घुसे थे। लालजी के पांच वर्षीय पुत्र का 18 अप्रैल को मुंडन संस्कार होने वाला था, ऐसे में उसने सभी गांवों के समाजजनों को एकत्र कर कार्यक्रम के लिए सहमति प्राप्त कर खर्च की व्यवस्था अपने पास होने की बात कही। जिसकी जानकारी दोनों बाल अपचारियों को थी और दोनों लालजी के घर की निगरानी कर रहे थे। लालजी अपने परिवार के साथ खेतों में गया तो दोनों बाल अपचारियों ने मौका देखकर घर में प्रवेश किया, सीढ़ियों से ऊपर चढ़े और प्रथम तल पर रखी पेटी को खोला तो उसमें कपड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला। इस दौरान जाह्नवी बाथरूम में गई थी। लेकिन जैसे ही दोनों नीचे आए तो जाह्नवी बाथरूम से बाहर आई और दोनों को देखकर चिल्लाने लगी। तभी बाल अपचारियों ने उसे पकड़ लिया और मुंह दबा कर किचन में ले गए। यहां पर इन लोगों ने जाह्नवी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और किचन में रखे चाकू से गला काट दिया। बाद में शव को किचन में ही छोड़ दरवाजा बंद कर दोनों फरार हो गए। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ।
33 पुलिस अधिकारियों की पन्द्रह टीमें जुटी
इस सनसनीखेज घटना को लेकर हर कोई आक्रोशित हो उठा था। जिले में जगह-जगह धरने-प्रदर्शन और चेतावनी देते लोग पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों ले रहे थे। इधर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज ने घटना की गंभीरता को देख लगभग 30 घंटों तक लोहारिया थाने में डेरा डाले रखा, वहीं चार वृत्ताधिकारी, 7 थानाधिकारी सहित, 33 पुलिस अधिकारियों की पन्द्रह टीमों ने इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिये पल-पल समर्पित कर दिया।
Comment List