शाहाबाद घाटी में क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार, हादसों का खतरा

घाटी बनी डेंजर जोन

शाहाबाद घाटी में क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार, हादसों का खतरा

ठेकेदार की लापरवाही के चलते सुरक्षा दिवार क्षतिग्रस्त हो गई और दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है।

शाहाबाद। उपखंड मुख्यालय शाहाबाद को जाने के लिए नेशनल हाईवे 27 से लगभग 3 से 4 किलोमीटर घाट सेक्शन से गुजरना पड़ता है। शाहाबाद घाटी की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। यह रास्ता प्राचीन समय से है तथा शाहबाद आने वाले सभी वाहन इसी घाटी क्षेत्र से होकर शाहाबाद पहुंचते हैं। सरकार द्वारा लगभग 5 करोड़ की लागत से डामरीकरण मरम्मत कार्य सड़क का कराया गया जिसको लगभग एक माह से अधिक समय गुजर गया। ठेकेदार द्वारा सड़क से जो मलवा खुद गया था हटाया गया था। उसको बाउंड्री वॉल सुरक्षा दीवार के पीछे फेंका गया जिससे दर्जनों जगह सुरक्षा दिवार क्षतिग्रस्त हो गई और दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है।

सुरक्षा दीवार से ऊंचा हुआ रोड
 नवीन रोड निर्माण में सुरक्षा दिवार से कई जगह रोड ऊंचा हो गया है और सुरक्षा दिवार निचे रह गई जबकि यह घाटी क्षेत्र है ऐसे में सुरक्षा दीवार का नीचे होना बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। क्योंकि इस घाटी में विकट मोड भी तीन जगह हैं। ऐसे में सुरक्षा दिवार क्षतिग्रस्त एवं नीची रह जाने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते जिस जगह सुरक्षा दिवार क्षतिग्रस्त है या नीचे रह गई है। वहां पर वैकल्पिक रूप से सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए थे परंतु इंतजाम नहीं किए गए।

रोड निर्माण में नहीं की गई पानी निकासी की व्यवस्था
कस्बे के बाबूलाल पटवारी सुरेश सोनी ने बताया कि 5 करोड़ की लागत से जो रोड का निर्माण घाटी क्षेत्र में कराया गया है। वहां पर पहाड़ों से आने वाले पानी निकासी की व्यवस्था भी बिल्कुल भी नहीं की गई। बरसात के समय में यह पानी रोड पर आएगी और पूरा रोड खराब हो जाएगा। जबकि पहाड़ी इलाका होने के साथ बरसात का पानी सबसे अधिक रोड पर आता है। यदि ऐसे में पानी निकासी की व्यवस्था नालियों के माध्यम से नहीं की गई तो पूरा रोड खराब हो जाएगा। हरिशंकर शर्मा, महेंद्र राजेंद्र तोमर, पवन शर्मा आदि ने  रोड के दोनों तरफ बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने और  सुरक्षा दीवार को ठीक करने की मांग की है। 

सड़क ठेकेदार ने पैंथर मूवमेंट इलाके में सड़क से निकले हुए मलबे को फेंका
कोटा शिवपुरी नेशनल हाईवे 27 से शाहाबाद कस्बे को जोड़ने वाली पुरानी घाटी क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर चल रहा है। इस दौरान सड़क की खुदाई से निकला हुआ मलबा वन क्षेत्र की भूमि में डाल दिया है और निर्माण कार्य के दौरान कई पेड़ों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। चार-पांच किलोमीटर घाटी क्षेत्र में बनाई जा रही सड़क के दोनों और गहरे गड्ढे बने हुए हैं और बाउंड्रीवॉल भी क्षतिग्रस्त है। इसका निर्माण कार्य आरएसआरडीसी के माध्यम से एक कार्य एजेंसी करा रही है । निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी के चलते पैंथर के मूवमेंट एरिया में सड़क से निकलने वाले मलबे को फेंक दिया है और इस दौरान कई पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा दिया है। सड़क निर्माण का कार्य लगभग 5 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

Read More कच्चे घर में आग लगने से दो नाबालिग बहनें जिंदा जलीं : शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, 15 बकरियां भी जलकर मरीं

घाटी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने सड़क के मलबे को वन भूमि में डाल दिया है तो इसके खिलाफ उचित कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जाएगी।
- हाफिज मोहम्मद, क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद

Read More एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर बवाल : पुलिस और किसानों के बीच झड़प, लाठीचार्ज मेंं विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल  

शाहाबाद पुरानी घाटी क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ की लागत से निर्माण कर करवाया जा रहा है। एक साइड में कंक्रीट डालेंगे बाउंड्री वाल बनाएंगे। निर्माण के दौरान मलबा सड़क का निकला है। उसको सुरक्षित स्थान पर फेंकना है, नुकसान किसी का ना हो। नाली निर्माण के लिए घाटी क्षेत्र में जगह नहीं है।
- मनोज माथुर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आरएसआरडीसी, झालावाड़

Read More पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग , बाल-बाल बचा

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई