एक साल से टूटी पड़ी मुख्य सड़क की पुलिया

इस बार भी आवागमन रहेगा बाधित , पूर्व में भी प्रकाशित हो चुकी है खबर , अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध

एक साल से टूटी पड़ी मुख्य सड़क की पुलिया

सेमली फाटक से खैराई धतूरिया की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की पुलिया पिछली बरसात से टूटी पड़ी हुई है। लेकिन एक साल के बाद तक भी मरम्मत नहीं होने के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

समरानियां। सेमली फाटक से खैराई धतूरिया की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की पुलिया पिछली बरसात से टूटी पड़ी हुई है। जिससे पिछली बार की तरह इस बार भी बारिश के दौरान आवागमन बंद रहेगा। जानकारी अनुसार लगभग आधा दर्जन गांवों का आवागमन इसी सड़क के माध्यम से होता है। इस सड़क की पुलिया पिछली बरसात से टूटी पड़ी हुई है। लेकिन एक साल के बाद तक भी मरम्मत नहीं होने के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में तो आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा। ग्रामीण मनोज मेहता, विपिन मेहता, शंकरलाल मेहता, निलेश मेहता, रामदयाल, राजकुमार और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बरसात से ही यह पुलिया टूटी हुई है। कई बार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया। लेकिन आज तक पुलिया का निर्माण नहीं हुआ।

चुनावों के दौरान दिया था आश्वासन
क्षेत्र में अभी हाल ही हुए पंचायत चुनावों के दौरान भी जनप्रतिनिधियों के सामने यह समस्या रखी गई थी। जनप्रतिनिधियों ने समस्या का समाधान चुनावों में जीत के तुरंत बाद करने को कहा। लेकिन चुनाव निकल गए और जिन्होंने गांवों में जाकर आश्वासन दिया था, वह चुनाव भी जीत गए। लेकिन आज तक वह जनप्रतिनिधि इन गांवों में दोबारा नहीं आए। और ना ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान हुआ।

आवागमन के लिए एकमात्र सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि आवागमन के लिए यह एकमात्र सड़क है। करीब आधा दर्जन गांव इस सड़क से जुड़े हुए हैं। अब वापस बरसात का मौसम शुरू हो गया है। लेकिन पुलिया जस की तस है। बरसात के दिनों में आवागमन का रास्ता बंद हो जाएगा। आने जाने का कोई और रास्ता नहीं है। एक रास्ता खेतों से होकर जखौनी तक पहुंचता है। जिससे बरसात में आना जाना संभव नहीं है। अभी भी टैÑक्टर-ट्रॉली निकालने में काफी परेशानी होती है।

मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में होगी परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दौरान यदि किसी को कोई गंभीर बीमारी होती है तो वह भी समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाएगा। जिससे मरीज के साथ कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती है। ग्रामीणों की मांग है कि फिलहाल हमारे आने जाने के लिए प्रशासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे। ताकि बारिश के दौरान ग्रामीणों को निकलने में असुविधा नहीं हो।

इस सड़क से लगभग आधा दर्जन गांवों का संपर्क है। पुलिया निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को बरसात में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि ग्रामीणों को निकलने में समस्या नहीं हो।
-मनोज मेहता, ग्रामीण, खैराती।

हमने कई बार पुलिया निर्माण की मांग उठाई है। लेकिन आज तक हमारी मांग को अनसुना किया गया है। अब बरसात शुरू हो चुकी है। ग्रामीणों की समस्या बनी हुई है। हमारी मांग है कि समस्या का जल्द समाधान हो।
-विपिन मेहता, ग्रामीण, धतूरिया

पुलिया की मरम्मत के लिए अभी बजट स्वीकृत नहीं हुआ है। अभी वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गई है। जैसे ही बजट स्वीकृत होता है, पुलिया की मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।
- हरिप्रसाद मीणा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन, शाहाबाद। 

Post Comment

Comment List

Latest News

धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य
वाटरशेड विकास घटक के तहत किए गए वाटरशेड विकास गतिविधियों के बारे में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और जागरुकता पैदा...
राजस्थान में 14 को होंगे पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू 
महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन, ट्रेन में होंगे कुल 24 बिब्बे
ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा : हथियार की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार ; वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित हथियार बरामद
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे 
दिल्ली में आ रही डबल इंजन की सरकार : आम आदमी पार्टी जा रही, शेखावत ने कहा- झूठ नैरेटिव गढ़ने वालों को जनता ने जान लिया 
गाजा में रह सकेंगे दुनिया भर के लोग : अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि लोग वहां शांति से रहे, ट्रंप ने कहा- यह लोगों के लिए होगा अछ्वुत