स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी, सफाई कार्यों की रोजाना होगी मॉनिटरिंग : हसीजा
स्वच्छता रैकिंग में सुधार के लिए निगम हेरिटेज प्रशासन अलर्ट मोड पर
वार्डों के सभी कालोनियों में दो बार सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही ओपन कचरा डिपो को पूरी तरह से खत्म करने के निर्देश दिए।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर सफाई कार्य से जुड़े अधिकारियों को फील्ड में रहकर उसकी मॉनिटरिंग करनी होगी। इसके बाद दिनभर की अपडेट के लिए अधिकारियों से वीसी के माध्यम से रोजना फीडबैक लिया जाएगा। स्वच्छता रैकिंग में सुधार के लिए निगम हेरिटेज प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। केन्द्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण जल्द शुरू होने वाला है और सभी अधिकारी कर्मचारियों को इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने वार्डों के सभी कालोनियों में दो बार सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही ओपन कचरा डिपो को पूरी तरह से खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल और अस्पतालों में भी सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही उद्यानों में साफ-सफाई, जैविक खाद बनाने के भी निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री सद्भावना के केन्द्र पर आने वाले वस्त्र और वस्तुओं को जरूरत मंद लोगों को बांटने के निर्देश दिए।
कार्रवाई के भी दिए निर्देश
आयुक्त हसीजा ने निगम हेरिटेज क्षेत्र के नो वेंडिंग जाने में थड़ी ठेले लगाकर अस्थाई अतिक्रमण करने के साथ ही दुकानों के सामने डस्टबिन नहीं रखने, सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, परिवहन, भंडारण एवं उत्पादन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सफाई कार्य के प्रति आमजन को भी जागरुक करने के लिए वार्डों में जागरुकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
Comment List