यातायात नियमों की पालना में सख्ती से आएगी हादसों में कमी : पालीवाल

राजस्थान पुलिस अकादमी में रोड सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम

यातायात नियमों की पालना में सख्ती से आएगी हादसों में कमी : पालीवाल

एडीजी पालीवाल ने कहा कि नए कानूनों के तहत 60 पुलिस एक्ट में यातायात से सम्बंधित विषयों पर एक्शन के लिए थाना और सर्किल स्तर के पुलिस अधिकारियों को विशेष पावर मिली हुई है।

जयपुर। यातायात प्रबंधन की दिशा में हमारा हर छोटा कदम मानवीय जीवन को सुखी और सुरक्षित बनाएगा। ऐसे में पुलिसकर्मी और अधिकारी यातायत से सम्बंधित अधिनियमों में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हुए रोजमर्रा की पुलिसिंग में लॉ एनफोर्समेंट की प्रभावी कार्रवाई करें। इससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि और प्रभावित परिवारों जो संकट आता है, ऐसी दु:खद स्थितियों में सुधार आएगा। यह बात अतिरिक्त महानिदेशक एडीजी यातायात अनिल पालीवाल ने बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑन रोड सेफ्टी विषय पर आरम्भ हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहीं। एडीजी पालीवाल ने कहा कि नए कानूनों के तहत 60 पुलिस एक्ट में यातायात से सम्बंधित विषयों पर एक्शन के लिए थाना और सर्किल स्तर के पुलिस अधिकारियों को विशेष पावर मिली हुई है। सुगम और सुरक्षित यातायात में दुकानों के आगे सामान और अन्य सामग्री का डिस्पले जैसी स्थितियों से जो बाधा उत्पन्न होती है, उन पर पुलिस अधिकारी संज्ञान लेते हुए एक्शन लें। उन्होंने कार्यक्रम में युवा प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यातायात प्रबंधन से जुड़े एक्ट और प्रावधानों को गहनता से समझे और उन्हें फील्ड में अमल में लाएं। 

प्रचार प्रसार करें
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी ने कहा कि कि सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को मजबूत बनाते हुए एक्सीडेंट्स में पीड़ितों को तुरंत मदद और राहत दिलाने में योगदान देने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई स्कीम्स तथा पुरस्कार घोषित किए हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है, नागरिकों की जागरुकता और सजगता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। 

चार ‘ई’ अपनाएं
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की शासन सचिव एवं आयुक्त शुची त्यागी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में किसी नागरिक की मृत्यु सम्बंधित परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी के समान होती है। उन्होंने ट्रैफिक प्रबंधन के लिए 4 ‘ई’ के सिद्धांत इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, एजुकेशन और इमरजेंसी पर कहा कि दुपहिया वाहन चलाने वाले के हेलमेंट पहनने और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने की सजगता से ही सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के आंकड़े को घटाया जा सकता है।  कार्यक्रम की शुरूआत एडीजी आरपीए एस सेंगथिर ने कहा कि वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी सम्बंधित विभाग, एजेंसीज और विशेषज्ञों को मिलकर संवेदनशीलता से प्रयास करने होंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे रोहमन शॉल फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे रोहमन शॉल
अभिनेता रोहमन शॉल फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।
वार्डों में सफाई के लिए पार्षद हों जवाबदेह, जिम्मेदारी तय हो
सलूंबर में तीन मंजिला मकान की छत पर दिखा पैंथर, ड्रोन से चौकसी
स्टारगेट को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े एलन मस्क और ऑल्टमैन 
दिल्ली : लोगों को घर बैठे पता चलेगा बूथ पर कितनी लंबी है लाइन, हर 15 मिनट में जानकारी होगी अपडेट
सरकारी ठेके लेकर सड़क बना रहा था ड्रग तस्कर, 1.15 करोड़ की संपत्ति सीज 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख आकर्षण बनेगा सांभर महोत्सव, इस दिशा में तेजी से चल रहा काम : दीया