25 लाख की राशि लूटने वाले 4 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वारदात को फिल्मी अंदाज में दिया अंजाम
आरोपियों से पुलिस को लूट की राशि नहीं हो पाई बरामद
इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक दिनेश ढाका द्वारा लूट और अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था।
रींगस। झुंझुनू जिले के रींगस में दिनों हुई 25 लाख रुपए की लूट और अपहरण मामले का खुलासा कर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को फिल्मी अंदाज में नकली पुलिसकर्मी बनकर आए युवकों ने अंजाम दिया था। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल मनोज पादड़ा उर्फ एमपी पुत्र पोखर मल जाट निवासी पादड़ो की ढाणी तन मोरेड परबतसर नागौर, जगदीश उर्फ जग्गा पुत्र बलभाराम नायक निवासी मोरेड परबतसर नागौर, केशरमल उर्फ किशना पुत्र रिदाराम जाट निवासी जुनाबा की ढाणी तन बिलु परबतसर नागौर सहित हरिओम उर्फ भिंडी पुत्र भगवानसिंह बंजारा निवासी नगला बहादुरिया भरतपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि 9 जनवरी को रींगस थाना अंतर्गत एनएच 52 रोडवेज बस में सफर कर रहे अल्ताफ खान को लड़की भगाने का आरोपी बताकर नकली पुलिसकर्मी बनकर आए युवकों ने रोडवेज बस से उतार लिया था और रिवॉल्वर की नोक पर कार में बिठाकर खाटूश्याम जी से आगे ले जाकर रुपयों से भरा बैग, मोबाइल और दस्तावेज छीन कर फरार हो गए थे। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक दिनेश ढाका द्वारा लूट और अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। आरोपियों से पुलिस को लूट की राशि बरामद नहीं हो पाई है।
Comment List