अवैध मादक के साथ महिला तस्कर समेत विदेशी शराब बेचने वाला गिरफ्तार, 41 बोतल 360 एमएल विदेशी शराब जब्त
शराब की बोतलों पर मेड इन कोरिया लिखा
दोनों आरोपितों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक समेत विदेशी शराब जब्त कर ली गई है।
जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक महिला तस्कर समेत विदेशी शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने रात को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक समेत विदेशी शराब जब्त कर ली गई है।
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ जवाहर सर्किल थाना इलाके में दो कार्रवाईयां की, जिसमें प्रथम प्रकरण में महिला तस्कर रजनी देवी (28) अरनिया नील, थाना मेंहदवास, टोंक हाल झुग्गी झोंपड़ी जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.69 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और दूसरी कार्रवाई में श्रवण कुमार गुप्ता (37) मुनेरका कपूर गली, थाना किशनगढ़ दिल्ली हाल शाहिद कॉलोनी मालवीय नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 41 बोतल 360 एमएल विदेशी शराब जब्त कर ली है। शराब की बोतलों पर मेड इन कोरिया लिखा है।
Comment List