अटरू क्षेत्र की माइनरें बदहाल, किसानों की बढ़ी चिंता, शेरगढ़ बांध की रीछन्दा माइनर दो साल से क्षतिग्रस्त

मरम्मत के बजाय केवल आश्वासन

अटरू क्षेत्र की माइनरें बदहाल, किसानों की बढ़ी चिंता, शेरगढ़ बांध की रीछन्दा माइनर दो साल से क्षतिग्रस्त

किसानों ने जल संसाधन विभाग से स्थायी समाधान की मांग की है ताकि सिंचाई कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके।

अटरू। अटरू क्षेत्र के शेरगढ़ परवन पिकअप वियर बांध से निकलने वाली विभिन्न माइनरों की मरम्मत लंबे समय से नहीं होने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है। खासतौर पर रीछन्दा माइनर की हालत बेहद खराब है, जिससे सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। किसान लक्ष्मी नारायण बैरवा, रामकरण नागर, जगदीश प्रसाद गुर्जर, प्रमोद कुमार बैरवा, कृष्ण मुरारी, जगन्नाथ बैरवा, लक्ष्मी चंद सहित कई किसानों ने बताया कि शेरगढ़ बांध से निकलने वाली आमली-रीछन्दा माइनर पर डूब के बंधे के पास नहर दो वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इस संबंध में कई बार जल संसाधन विभाग को अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों का कहना है कि हर बार मरम्मत का आश्वासन तो दिया जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं होता। 

किसानों ने बताया कि बरसात के मौसम में नहरों से पानी का बहाव बढ़ जाने पर खेतों में पानी भर जाता है, जिससे फसलों को भारी नुकसान होता है। अब फिर से नहरों में पानी छोड़े जाने की संभावना को देखते हुए किसानों में चिंता का माहौल है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत नहीं करवाई गई तो सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो जाएगी और फसलों को नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों ने जल संसाधन विभाग से नहर की पक्की मरम्मत कराकर स्थायी समाधान की मांग की है ताकि सिंचाई कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके।

दो साल से नहर टूटी हुई है। कई बार विभाग को जानकारी देने के बावजूद मरम्मत नहीं हुई। बरसात में पानी खेतों में भर जाता है और फसलें खराब हो जाती हैं। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द पक्का निर्माण कराकर स्थायी समाधान किया जाए।
- लक्ष्मी नारायण बैरवा, रीछन्दा। 

हर बार विभाग आश्वासन देता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। अगर अब भी मरम्मत नहीं हुई तो सिंचाई पूरी तरह ठप हो जाएगी। सरकार को किसानों की परेशानी समझते हुए तुरंत काम शुरू करना चाहिए।
- रामकरण नागर, शेरगढ़। 

Read More दिल्ली से जयपुर आई युवती ने की आत्महत्या : कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं, जानें पूरा मामला

माइनर की मरम्मत को लेकर कुछ किसान विभाग से मिले थे। मामला उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पक्के निर्माण का प्रपोजल बनाकर भेजा गया है। जैसे ही बजट आवंटित होगा, माइनर की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 
- दीपेन्द्र कुमार वर्मा, कनिष्ठ अभियंता, जल संसाधन विभाग अटरू। 

Read More विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दी नेता प्रतिपक्ष टीकारा जूली को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट ने भरतपुर में सैनी समाज आरक्षण प्रदर्शन से जुड़ी एफआईआर की जांच की मॉनिटरिंग डीएसपी को सौंपी है।...
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र