चेनपुरिया गांव की क्षतिग्रस्त सड़क से आमजन परेशान
सरकार से लगाई मदद की गुहार
अतिवृष्टि के कारण सड़क टूट गई। खाल किनारे बनी हुई सड़क पर सुरक्षा दीवार नहीं बनाए जाने के कारण यह सड़क पानी से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
छीपाबड़ौद। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के गांव चेनपुरिया जागीर की सड़क अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त होने से आमजन परेशान हैं। परेशान गांव वासियों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि के कारण सड़क टूट गई। जिससे ग्रामीण लगातार परेशान हो रहें हैं। चेनपुरिया गांव से होकर मोखमपुरा व अमलावदाहाली पंचायत के लगभग 20 से अधिक गांव का रास्ता छीपाबड़ौद पहुंचता है और उक्त सड़क राहगीरों के लिए वाया अमलावदाहाली मोठपुर होते हुए अटरु तहसील को जोड़ती है। प्रशासन को कई बार अवगत कराया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। चेनपुरिया गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि खाल किनारे बनी हुई सड़क पर सुरक्षा दीवार नहीं बनाए जाने के कारण यह सड़क पानी से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। किसी भी बड़ी घटना या दुर्घटना होने की पूरी संभावना है। कोई दुर्घटना ना हो इसलिए सरकार आमजन की समस्या का जल्द समाधान करें।
चेनपुरिया जागीर की सड़क क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को परेशानी होती है। लोगों की परेशानी को देखते हुए इस सड़क को सरकार जल्द सही करवाएं ताकि आमजन को राहत मिल सकें।
- इमरान खान, ग्रामीण, चेनपुरिया।
चेनपुरिया गांव में क्षतिग्रस्त सड़क की जानकारी मिली हैं। सड़क बरसात की वजह से क्षतिग्रस्त हुई है। विभाग द्वारा सड़क के समीप सुरक्षा दीवार का निर्माण जल्द करवाया जाएगा।
- अरविंद आसवाल, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, छबड़ा।
Comment List