दबंगों की मनमानी : पशुओं के चरने की जमीन पर उगा रहे फसलें, जखोनी में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का मामला

प्रशासन बना बैठा मूकदर्शक, ग्रामीण बोले : सो रहा है प्रशासन

दबंगों की मनमानी : पशुओं के चरने की जमीन पर उगा रहे फसलें, जखोनी में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का मामला

जिला कलेक्टर और एसडीओ को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन केवल आश्वासनों के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

राजपुर। गणेशपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के जखोनी गांव में चारागाह भूमि पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिस भूमि को पशुओं के चरने के लिए आरक्षित किया गया था, उस पर अब दबंगों ने खेत और फार्म हाउस बना लिए हैं। ट्रैक्टरों से जुताई कर फसलों की बुवाई तक की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव की करीब  900 बीघा चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर पेड़ों की कटाई कर दी गई है और बड़े-बड़े फार्म हाउस बना दिए गए हैं। इससे पशुपालकों के मवेशियों के लिए चरने और पानी की जगह नहीं बची है। कई पुराने रास्ते भी अतिक्रमण के कारण बंद हो गए हैं। शिकायत करने पर दबंग देते हैं धमकी: ग्रामीण मदनलाल, पंकज, मनोज, धर्मेंद्र, जगदीश, देवीलाल, घनश्याम, प्रभुलाल, रामभरत, रघुवीर, रामकिशन मेहता, प्रसादीलाल मेहता, भोगीलाल सहरिया, कश्मीरा सहरिया, ईश्वरलाल सहरिया और लखनलाल सहरिया ने बताया कि जब वे इस अवैध कब्जे का विरोध करते हैं या शिकायत करते हैं, तब दबंग लोग धमकी और अभद्रता पर उतर आते हैं।

प्रशासन को ज्ञापन, फिर भी कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार जिला कलेक्टर और एसडीओ को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन केवल आश्वासनों के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ प्रभावशाली लोगों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है, जिसके चलते अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

चारागाह भूमि पर कब्जे से बढ़ी परेशानी
ग्रामीणों ने कहा कि चारागाह भूमि पर कब्जे के कारण पशुपालकों को चारे और पानी की भारी समस्या हो रही है। कई परिवार जो पशुपालन पर निर्भर हैं, अब आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि चारागाह भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे।

Read More Jaipur Road Accident : लोहा मंडी हादसे में युवक की मौत पर परिजनों का धरना, 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग

मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को की जा चुकी है। निर्देश प्राप्त होते ही संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. दीपचंद नागर, विकास अधिकारी, शाहाबाद। 

Read More आरएएस परीक्षा 2024 : सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने पर ही मिलेगा साक्षात्कार में प्रवेश, ऑफलाइन आवदेन स्वीकृत नहीं होंगे

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत