वार्ड में सड़क, नाली निर्माण नहीं होने से हो रहा जलभराव

महरावता के वार्ड 6 का है मामला

वार्ड में सड़क, नाली निर्माण नहीं होने से हो रहा जलभराव

ग्रामीणों ने हेल्पलाइन पोर्टल पर भी की शिकायत ।

किशनगंज। किशनगंज पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत दीगोदपार के गांव मेहरावता में नाली एवं सड़क निर्माण नहीं होने के अभाव में गंदा पानी मुख्य मार्ग पर फैलने के कारण कीचड़ एवं गंदगी के अंबार लगे हुए है। ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। महरावता गांव के वार्ड नंबर 6 में महादेव मंदिर के पास, तेजाजी के चबूतरे के पास लगभग 100 मीटर मार्ग में आज तक सड़क नहीं बनने से जलभराव के कारण वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासी शिवशंकर, प्रेम सिंह ने बताया कि सड़क पर कीचड़ पानी इतना भरा रहता हे की पैदल गुजरने में भी राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बड़े व्यक्ति तो जैसे तैसे निकल भी जाते है लेकिन कई बार बच्चे कीचड़ में फिसल कर गिर चुके है। ग्रामवासियों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बावजूद लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

विकास कार्य नहीं करवाने से ग्राम वासियो में रोष
गांव के हेमंत कुशवाह, कैलाश चंद ने बताया कि महरावता गांव में पंचायत द्वारा विकास कार्य नहीं करवाने से ग्राम वासियो में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा गांव में ना तो सफाई करवाई जाती है। जगह-जगह कचरे के ढेर पड़े रहते है। जिन्हें मवेशी खाकर से बीमार हो जाते है। नालियों की सफाई नहीं होने से जाम होने के कारण पानी सड़कों पर फैला रहता है जिसके कारण बीमारियां फैलाने का खतरा मंडराता रहता है।

ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नही हुआ समाधान
वार्ड पंच विजय कुशवाह ने बताया कि वार्ड वासियो के शिकायत के बाद सरपंच से सड़क बनवाने की मांग की सुनवाई नहीं होने पर सरकार की हेल्पलाइन पोर्टल पर वर्ष 2023 में शिकायत दर्ज करवाई। कई बार फीडबैक लेने के बाद जल्द सड़क बनवाने की बात कही लेकिन आज तक सड़क,नाली निर्माण नहीं होने से लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव में कई जगह सड़क,नालियां नहीं बनने से जलभराव की समस्या को लेकर कई बार सरपंच को अवगत करवाया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया।
- विजय कुशवाह, वार्ड पंच, वार्ड नंबर 6

Read More कवियों के शब्द बाण, उनकी हास्य-व्यंग्य की रचनाओं पर श्रोताओं ने जमकर लगाए ठहाके

पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सफाई नहीं करवाने के कारण जगह-जगह कचरे के ढेर होने से गंदगी फैली हुई है। पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। 
- महावीर कुशवाह, ग्रामवासी। 

Read More अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा महिलाओं का सम्मान, पिंक परिधानों में नजर आएगी नारी शक्ति

ग्रामवासियों से शिकायत प्राप्त कर जहां भी सड़क की समस्या है। सड़क निर्माण करवाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
- हर्ष महावर, विकास अधिकारी, पंचायत समिति किशनगंज। 

Read More शिक्षा का मंदिर बदहाल: हाथों में किताब, सिर पर खुला आसमां

पंचायत क्षेत्र में लंबित पड़े कार्यों के लिए सभी वार्ड पंचों से समस्याओं की जानकारी ली गई है। प्लान तैयार कर इस वर्ष में सभी लंबित कार्य करवाए जाएगें। 
- वीरेंद्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, दिगोदपार। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सैनिकों के कल्याण के लिए खुलकर दें योगदान : यह हर  नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य, राजनाथ ने कहा- सरकार देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध  सैनिकों के कल्याण के लिए खुलकर दें योगदान : यह हर  नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य, राजनाथ ने कहा- सरकार देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध 
सैनिक हमेशा कठिन परिस्थितियों में सीमाओं पर दृढ़, सतर्क और तैयार रहते हैं ताकि देश को सभी प्रकार के खतरों...
अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई : 2 डंपर और एक ट्रेलर सहित 3 वाहन जब्त, 15 लाख से अधिक का लगाया जुर्माना 
वायदा बाजार की तेजी का असर : कीमती धातुओं में तेजी, चांदी और सोने की बढ़ी कीमतें, अब कहां पहुंचे दाम
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सिंधीकैंप थाना पुलिस की कार्रवाई : रोडवेज बस चालक से स्मैक बरामद, बस भी की जब्त; फोन में मिली नशीले पदार्थों से संबंधित बातचीत की रिकॉर्डिंग  
तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला : जुमलेबाजी नहीं करता, जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा; मेरी उम्र भले ही कच्ची, लेकिन जुबान पक्की, कहा-  मुझे करनी है लंबी राजनीति 
प्रदेश में ओलावृष्टि के बाद फिर बढ़ा सर्दी का असर : तापमान में गिरावट, नया विक्षोभ होगा सक्रिय
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा महिलाओं का सम्मान, पिंक परिधानों में नजर आएगी नारी शक्ति