जल भराव की बनी स्थिति, नहीं हो रही पानी निकासी

बस्ती के लोग हो रहे परेशान, जिम्मेदार मौन

जल भराव की बनी स्थिति, नहीं हो रही पानी निकासी

मुंडियर राजपुर सहित कई स्थानों पर आ रही मुसीबत।

राजपुर। सहरिया अंचल क्षेत्र में गुरुवार देर रात्रि से बारिश का दौर शुरू हुआ था जो शनिवार सुबह 10 बजे तक जारी रहा। उसके बाद बारिश का दौरा थम गया लगातार हुई बारिश से नदी नालों में पानी की आवक हो गई और कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति अभी बनी हुई है। पानी निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होने से आमजन जीवन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुड़ियर निवासी राहुल शिवहरे, भोलाराम ,हरिओम गर्ग, घनश्याम आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा नालियों की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। ऐसे में पानी निकासी नहीं हो रही है और आम रास्ते बारिश के पानी के चलते तलाईयों में तब्दील हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसी मार्ग से सहरिया बस्ती के लोगों का आम रास्ता है। ऐसे में पानी का भराव होने के चलते बस्ती वासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजपुर, आनंदपुरा कॉलोनी में जल भराव बना हुआ है। ग्राम पंचायत प्रशासन और जिम्मेदार सरपंच सचिव इसको लेकर गंभीर नहीं है। बस्ती के लोग काफी परेशान है। लोगों ने प्रशासन से बस्तियों में हो रहे जल भराव से राहत की मांग की है। इस संबंध में राजपुर सरपंच शोभा बंसल से संपर्क नहीं हो सका।

बस्ती में पानी निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण जल भराव की स्थिति बनी हुई है। सहरिया बस्ती के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।
- राहुल शिवहरे, मुड़ियर निवासी। 

आनंदपुरा कॉलोनी में जल भराव की स्थिति जब से बारिश हुई है तब से बनी हुई है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था पंचायत प्रशासन को करवाना चाहिए।
- जितेंद्र कुमार, ग्रामीण, राजपुर।

राजपुर आनंदपुरा कॉलोनी में जल भराव की स्थिति बनी हुई है पहले कच्ची नाली बनी हुई थी। उसको कुछ लोगों ने बंद कर दिया है। उसको दोबारा खुदवाकर पानी निकासी करवाई जाएगी।
- सुभाष कुमार, सहायक ग्राम विकास अधिकारी, राजपुर। 

Read More एनिकट में डूबने से महिला की मौत, पैर फिसलने से पानी गिरी  

शाहपुर कॉलोनी में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई है। पटवारी से वातार्लाप हो चुका है। कुछ लोगों ने रास्ते पर चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। उसको हटवा कर नालियों का निर्माण करवा दिया जाएगा। जिससे पानी निकासी ठीक तरीके से हो सकेगी।
- भोलाराम यादव, सरपंच, मुड़ियर। 

Read More जल संसाधन विभाग का अवैध नाकों पर सख्त रुख, कार्रवाई के निर्देश जारी

Post Comment

Comment List

Latest News

महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम, पीसीबी चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत बीसीसीआई और आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा करे  महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम, पीसीबी चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत बीसीसीआई और आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा करे 
पकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारत में होने वाले महिला विश्व 2025 में खेलने के लिए नहीं आएगी।
मटका गरीबों का धन्वन्तरि : बाजारों में विभिन्न तरह के मटकें-सुराही लोगों को कर रहे आकर्षित
आज का भविष्यफल     
रेल यातायात प्रभावित : यार्ड आधुनिकीकरण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित
आईपीएल पर सट्टा : पांच गिरफ्तार, उपकरणों समेत विदेशी और भारतीय करेंसी बरामद
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का इंडिया कनेक्शन: उषा वेंस चिलुकुरी के माता-पिता आंधप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले से ताल्लुक रखते हैं
उपराष्ट्रपति वेंस के दौरे के दौरान विशेष होगी यातायात व्यवस्था, परीक्षार्थी अतिरिक्त समय लेकर चलें