जल भराव की बनी स्थिति, नहीं हो रही पानी निकासी

बस्ती के लोग हो रहे परेशान, जिम्मेदार मौन

जल भराव की बनी स्थिति, नहीं हो रही पानी निकासी

मुंडियर राजपुर सहित कई स्थानों पर आ रही मुसीबत।

राजपुर। सहरिया अंचल क्षेत्र में गुरुवार देर रात्रि से बारिश का दौर शुरू हुआ था जो शनिवार सुबह 10 बजे तक जारी रहा। उसके बाद बारिश का दौरा थम गया लगातार हुई बारिश से नदी नालों में पानी की आवक हो गई और कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति अभी बनी हुई है। पानी निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होने से आमजन जीवन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुड़ियर निवासी राहुल शिवहरे, भोलाराम ,हरिओम गर्ग, घनश्याम आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा नालियों की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। ऐसे में पानी निकासी नहीं हो रही है और आम रास्ते बारिश के पानी के चलते तलाईयों में तब्दील हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसी मार्ग से सहरिया बस्ती के लोगों का आम रास्ता है। ऐसे में पानी का भराव होने के चलते बस्ती वासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजपुर, आनंदपुरा कॉलोनी में जल भराव बना हुआ है। ग्राम पंचायत प्रशासन और जिम्मेदार सरपंच सचिव इसको लेकर गंभीर नहीं है। बस्ती के लोग काफी परेशान है। लोगों ने प्रशासन से बस्तियों में हो रहे जल भराव से राहत की मांग की है। इस संबंध में राजपुर सरपंच शोभा बंसल से संपर्क नहीं हो सका।

बस्ती में पानी निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण जल भराव की स्थिति बनी हुई है। सहरिया बस्ती के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।
- राहुल शिवहरे, मुड़ियर निवासी। 

आनंदपुरा कॉलोनी में जल भराव की स्थिति जब से बारिश हुई है तब से बनी हुई है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था पंचायत प्रशासन को करवाना चाहिए।
- जितेंद्र कुमार, ग्रामीण, राजपुर।

राजपुर आनंदपुरा कॉलोनी में जल भराव की स्थिति बनी हुई है पहले कच्ची नाली बनी हुई थी। उसको कुछ लोगों ने बंद कर दिया है। उसको दोबारा खुदवाकर पानी निकासी करवाई जाएगी।
- सुभाष कुमार, सहायक ग्राम विकास अधिकारी, राजपुर। 

Read More मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-8 का सफल रेस्क्यू : साठ घंटे बाद कनकटी ट्रैंकुलाइज, पकड़ कर एनक्लोजर में वापस छोड़ा

शाहपुर कॉलोनी में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई है। पटवारी से वातार्लाप हो चुका है। कुछ लोगों ने रास्ते पर चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। उसको हटवा कर नालियों का निर्माण करवा दिया जाएगा। जिससे पानी निकासी ठीक तरीके से हो सकेगी।
- भोलाराम यादव, सरपंच, मुड़ियर। 

Read More जयपुर में वर्धमान ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी, ऑफिस से करोड़ों का कैश बरामद, कई अहम दस्तावेज जब्त

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत