अवैध हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार : 6 देशी कट्टा, एक पौना, पिस्टल, 2 मैगजीन बरामद
शहर के मुख्य बाजार से पैदल जुलूस निकाला
बयाना पुलिस ने शहर में बड़ी कार्यवाही कर बड़ी संख्या में अवैध हथियारों के जखीरों के साथ 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बयाना। भरतपुर जिले की बयाना पुलिस ने शहर में बड़ी कार्यवाही कर बड़ी संख्या में अवैध हथियारों के जखीरों के साथ 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों का शहर के मुख्य बाजार से पैदल जुलूस निकाला।
पुलिस ने बताया कि राजेश उर्फ राजू उर्फ बनकट पुत्र बृजमोहन निवासी खिडकी गेट कस्बा वैर, विजेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी हिनोता थाना मनियां जिला धौलपुर व स्वरूप पुत्र छोट लाल निवासी भरतपुर गेट कस्बा वैर को गिरफ्तार कर 6 देशी कट्टा 315 बोर, एक पौना 315 बोर, एक पिस्टल, 2 मैगजीन व 1 जिंदा करातूस बरामद किया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
12 Mar 2025 17:55:45
ऐसे में अतिरिक्त सप्लाई की जाएगी और इंजीनियर्स को भी फील्ड में रहकर सप्लाई पर नजर रखने के निर्देश दिए...
Comment List