मलिंगा को टिकट देने से दलितों के प्रति भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है- खड़गे

मलिंगा को टिकट देने से दलितों के प्रति भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है- खड़गे

उन्होंने कहा कि भाजपा ने धौलपुर में मलिंगा को टिकट देकर चुनाव मैदान में  उतारा गया जिसने दलित वर्ग के सहायक अभियंता हर्ष वाल्मीकि के साथ  गम्भीर रूप से मारपीट कर मौत के मुंह में धकेलने में कोई कसर नही छोड़ी।

भरतपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गरीब और दलितों के लिए झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दलित वर्ग के सहायक अभियंता के साथ गंभीर रुप से मारपीट करने वाले विधायक गिर्राज ङ्क्षसह  मङ्क्षलगा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारना दलितों के प्रति भाजपा का असली चेहरा  उजागर होता है।

खड़गे भरतपुर के वैर कस्बे में भरतपुर एवं डीग जिले में विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धौलपुर में मलिंगा को टिकट देकर चुनाव मैदान में  उतारा गया जिसने दलित वर्ग के सहायक अभियंता हर्ष वाल्मीकि के साथ  गम्भीर रूप से मारपीट कर मौत के मुंह में धकेलने में कोई कसर नही छोड़ी।

उन्होंने कहा कि भाजपा यह प्रचारित करती है कि कांग्रेस गरीबों के लिए कुछ नहीं करते जबकि इस देश को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने मजबूत किया। भाजपा के कार्यकाल में एक भी बड़ा कारखाना नहीं बना जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में बड़े-बड़े कारखाने, यूनिवर्सिटी, इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज बने। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमारे बनाए कॉलेजों में ही पढ़े और हमको ही गालियां देते हैं। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर उसकी कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान से भेदभाव कर रही है और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए कोई  काम नहीं किया। गहलोत ने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा ''हमारी स्कीमों को बदल-बदल कर लिखा गया। इसे लेकर कोई होमवर्क नहीं किया गया। वादा किया- भविष्य में किसानों की जमीनें कुर्क नहीं होगी। चुनाव आए हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आएंगे और वे झूठे वादे भी करेंगे और लोगों को भड़काएंगे भी। हमारी स्कीमों पर चर्चा नहीं करेंगे।

Read More इजरायल के हमलों की पहले से थी जानकारी : यह हमला हैरानी का सबब नहीं, ट्रम्प ने कहा- ईरान के पास नहीं हो सकता परमाणु बम  

Post Comment

Comment List

Latest News

युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए  युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए 
आरएएस परीक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है
अहमदाबाद विमान हादसा : भूमि के लिए ट्रैफिक जाम बना वरदान, 10 मिनट की देरी से पहुंचने पर छूटी फ्लाइट 
गृह राज्य मंत्री बेढम कल बाड़मेर दौरे पर, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की करेंगे समीक्षा 
मेडिकल विभाग का नया फरमान जारी, जो भामाशाहों पर पडेगा भारी : जूली ने कहा- दान या सेवा, प्रदाता की स्वेच्छा से दिए जाते हैं
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित समय अवधि में करें पूरी, मंजू राजपाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ईरान पर हमला इजरायल के अस्तित्व की लड़ाई : इस खतरे को कम करना चाहते हैं हम, श्लोमी ने कहा- हमलों में कई परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य अधिकारी मारे गए 
फर्जी गेमिंग वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी : किराए पर कमरे लेकर कर रहे थे ठगी, गिरोह का सरगना सचिन मित्तल फरार, 6 गिरफ्तार