चोरों ने की फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

गंभीर हालत में जयपुर रैफर

चोरों ने की फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

घटना की सूचना पर भुसावर के कार्यवाहक थाना प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कार्यवाहक थाना प्रभारी चन्द्रमोहन ने बताया कि घायल राजेन्द्र पुत्र सरदार ब्राह्मण के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।  

भुसावर। गांव रणधीरगढ़ से चोर एक ही रात को हथियारों के बल पर तीन घरों से सोने, चांदी के आभूषण पार कर ले गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि ग्रामीणें की जगार होने पर पीछा करता देख चोरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु भुसावर चिकित्सालय लाया गया। जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर भुसावर के कार्यवाहक थाना प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कार्यवाहक थाना प्रभारी चन्द्रमोहन ने बताया कि घायल राजेन्द्र पुत्र सरदार ब्राह्मण के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।  

रणधीरगढ़ निवासी मुरारी पुत्र कुंदन, किरणदेई पत्नी श्रीराम और छोटेलाल पुत्र प्रभूदयाल ब्राह्मण के घरों के ताले तोड़कर अज्ञात नकाबपोश चोर लाखों रुपए के सोने, चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने सबसे पहले मुरारी के घर में सोने, चांदी के जेवरात और सामान चोरी करने के बाद सुनील के घर को निशाना बनाया। चोर जब सुनील के घर से सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर रहे थे तभी घर में एक बुजुर्ग महिला को चोरी की आहट हुई, तो वह जाग गई। लेकिन चोरों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करवा दिया। सुनील को जैसे ही चोरों का पता लगा तो उसने अपने पड़ौसी राजेंद्र प्रसाद को फोन कर उसे जगाया। राजेंद्र शर्मा ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की तो चोरों ने राजेंद्र शर्मा सहित ग्रामीणों पर पथराव कर दिया। शोर की आवाज सुन बाकी के ग्रामीण इकट्ठे हो गए और चोरों का पीछा करने लगे। चोरों ने ग्रामीणों पर एक के बाद एक तीन फायर किए। दो गोलियां तो ग्रामीणों के बगल से निकल गई, लेकिन एक गोली राजेंद्र शर्मा के पैर से आर पार हो गई। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई