हिस्ट्रीशीटर की पुलिस पर फायरिंग मुठभेड़ में पैर में लगी गोली : पुलिस को गच्चा देकर हुआ था फरार, खंडहर में मिला
सख्त रुख के बावजूद जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद
पुलिस के सख्त रुख के बावजूद जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को पुलिस को गच्चा देकर फरार हुए हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की जो आरोपी के पैर में जा लगी। जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया और उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
भीलवाड़ा। पुलिस के सख्त रुख के बावजूद जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को पुलिस को गच्चा देकर फरार हुए हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की जो आरोपी के पैर में जा लगी। जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया और उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया। आरोपी ज्ञानसिंह उर्फ सुरेन्द्र ने 20 दिन पहले रायला थाना क्षेत्र में फायरिंग की थी। इसके बाद एक दिन पहले यानि 9 दिसंबर की अल सुबह उसने विजयनगर में पुलिस की 112 गाड़ी के संविदा ड्राइवर पर भी फायरिंग की। बाद में वह प्रताप नगर थाने पहुंचा और उसने सरेंडर कर दिया।
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश बिश्नोई, धीरज शर्मा और ड्राइवर राजकुमार उसे अग्रिम कार्यवाही के लिए लेकर रवाना हुए। इसी दौरान पायरा के निकट आरोपी पुलिस को गच्चा देकर वहां से फरार हो गया। करीब चार घंटे गहन तलाशी के बाद आरोपी रायला थाना क्षेत्र के टोलनाके समीप एक खंडहरनुमान मकान में छीपा होने की सूचना मिली। इस पर प्रतापनगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने उसे सरेंडर करने की बात कही इस पर आरोपी ने खुद को घिरा हुआ देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते आरोपी पर फायरिंग की। इस दौरान आरोपी ज्ञान सिंह के पैर गोली लगी और वह घायल हो गया।
बीएचपी-15
भीलवाड़ा के एमजीएच में उपचाररत आरोपी। -नवज्योति
बीएचपी-16
आरोपी द्वारा की गई फायरिंग में क्षतिग्रस्त हुआ पुलिस वाहन। -नवज्योति
बीएचपी-11
रायला थाना क्षेत्र स्थित खंडहर जहां हुई मुठभेड़। -नवज्योति

Comment List