असर खबर का - पेयजल की सप्लाई फिर से हुई शुरू
संभागीय आयुक्त ने अरनेठा पेयजल पर लिया संज्ञान, कलक्टर से ली जानकारी
ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर का विशेष आभार व्यक्त किया है एवं विशेष आग्रह किया है।
अरनेठा। अरनेठा कस्बे में पिछले दो दिन से चल रही पेयजल समस्या पर मंगलवार को दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित के बाद जिला कलेक्टर अक्षय गोदरा से अरनेठा पेयजल के बारे में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने जानकारी ली। तत्पश्चात जिला कलक्टर कार्यालय ने पेयजल पर अरनेठा के ग्रामीणों से जानकारी ली। इसके बाद पेयजल की समस्या को दूर कर पेयजल की सप्लाई मंगलवार से फिर से शुरू हो गई। गौरतलब कस्बे में पिछले दो दिन से 13 और 14 अप्रैल को हुई बूंदाबांदी एवं हवाओं से पेयजल की विद्युत लाइन में फॉल्ट आ गया था। जिससे कस्बे की पेयजल सप्लाई डिस्टर्ब हो गई थी। आमजन पहले से फसल को लेकर की गई बिजली कटौती से की समस्या से जूझ रहा था पेयजल की समस्या भी खड़ी हो गई। दोनों समस्याओं से पूरा गांव विचलित हो गया। ग्रामीणों के दैनिक कार्य प्रभावित हो गए मजदूरी, खेती बाड़ी, गृह कार्य आदि को छोड़कर महिलाओं के सिर पर वापस मटकी एवं पुरुषों की बाइकों पर पानी की पिपियां लटक गई। आते-जाते महिलाएं पानी की समस्या से चिंतित नजर आने लग गई। फिलहाल उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कस्बे की डिस्टर्ब हुई दोनों व्यवस्थाएं ठीक हो गई और पेयजल की सप्लाई मंगलवार सुबह वापस चालू हुई हो गई। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उधर, ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर का विशेष आभार व्यक्त किया है एवं विशेष आग्रह किया है। इस प्रकार की आमजन को विचलित करने वाली समस्याएं पर विशेष प्रयासों हो जिससे इस प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो ।
इनका कहना है
पेयजल की विद्युत लाइन में फॉल्ट कस्बे की पानी की सप्लाई डिस्टर्ब हो गई थी । ठीक होने के बाद मंगलवार से चालू हो गई हैं।
- उर्मिला राजोरिया, संभागीय आयुक्त कोटा
Comment List