असर खबर का - पेयजल की सप्लाई फिर से हुई शुरू

संभागीय आयुक्त ने अरनेठा पेयजल पर लिया संज्ञान, कलक्टर से ली जानकारी

असर खबर का - पेयजल की सप्लाई फिर से हुई शुरू

ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर का विशेष आभार व्यक्त किया है एवं विशेष आग्रह किया है।

अरनेठा। अरनेठा कस्बे में पिछले दो दिन से चल रही पेयजल समस्या पर मंगलवार को दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित के बाद जिला कलेक्टर अक्षय गोदरा से अरनेठा पेयजल के बारे में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने जानकारी ली। तत्पश्चात जिला कलक्टर कार्यालय ने पेयजल पर अरनेठा के ग्रामीणों से जानकारी ली। इसके बाद पेयजल की समस्या को दूर कर पेयजल की सप्लाई मंगलवार से फिर से शुरू हो गई। गौरतलब कस्बे में पिछले दो दिन से 13 और 14 अप्रैल को हुई बूंदाबांदी एवं हवाओं से पेयजल की विद्युत लाइन में फॉल्ट आ गया था। जिससे कस्बे की पेयजल सप्लाई डिस्टर्ब हो गई थी। आमजन पहले से फसल को लेकर की गई बिजली कटौती से की समस्या से जूझ रहा था पेयजल की समस्या भी खड़ी हो गई। दोनों समस्याओं से पूरा गांव विचलित हो गया। ग्रामीणों के दैनिक कार्य प्रभावित हो गए मजदूरी, खेती बाड़ी, गृह कार्य आदि को छोड़कर महिलाओं के सिर पर वापस मटकी एवं पुरुषों की बाइकों पर पानी की पिपियां लटक गई। आते-जाते महिलाएं पानी की समस्या से चिंतित नजर आने लग गई। फिलहाल उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कस्बे की डिस्टर्ब हुई दोनों व्यवस्थाएं ठीक हो गई और पेयजल की सप्लाई मंगलवार सुबह वापस चालू हुई हो गई। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उधर, ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर का विशेष आभार व्यक्त किया है एवं विशेष आग्रह किया है। इस प्रकार की आमजन को विचलित करने वाली समस्याएं पर विशेष प्रयासों हो जिससे इस प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो ।

इनका कहना है 
पेयजल की विद्युत लाइन में फॉल्ट कस्बे की पानी की सप्लाई डिस्टर्ब हो गई थी । ठीक होने के बाद मंगलवार से चालू हो गई हैं। 
- उर्मिला राजोरिया, संभागीय आयुक्त कोटा 

Post Comment

Comment List

Latest News

गणेश मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : लोगों ने दिए विवाह के निमंत्रण-पत्र, भक्तों ने आरती में लिया हिस्सा  गणेश मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : लोगों ने दिए विवाह के निमंत्रण-पत्र, भक्तों ने आरती में लिया हिस्सा 
शहर में गणेश मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध 
नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं 
डोटासरा ने जहां-जहां गमछा घुमाया, वहां कांग्रेस साफ हो गई : संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में जीती 11 लोकसभा सीटें, कृपलानी बोले- उपचुनाव में इनका मोरिया बोल गया
स्वीडन के स्कूल में फायरिंग : संदिग्ध ने अकेले ही दिया हादसे को अंजाम, 10 लोगों की मौत; पुलिस का आतंकवाद का मकसद होने से इनकार 
अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो