गुरुकुल में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो की हालत गंभीर

रात को सोते समय हुआ हादसा

गुरुकुल में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो की हालत गंभीर

बूंदी जिले की नैनवां तहसील के तलवास स्थित श्रीमद् गुरु कार्ष्णी वेदिक गुरुकुलम में यह हादसा हुआ।

देई। बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के तलवास गांव में चल रहे श्रीमद गुरु कार्ष्णी वेदिक गुरुकुलम में बुधवार देर रात सोते समय आग लगने से तीन बच्चे झुलस गए। दो को गंभीर हालत में पहले बूंदी फि र बाद में कोटा अस्पताल मे भर्ती करवाया है। अचानक देर रात कमरे में आग लगने से गुरूकुल में अफ रा तफ री मच गई। वहीं हादसे की सूचना पर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। गुरूकुल में 14 बच्चे अध्ययन करते हैं। जानकारी के अनुसार नैनवां तहसील के तलवास में श्रीमद गुरु कार्ष्णी वेदिक गुरुकुलम् में बुधवार देर रात को आग लगने से कोटा में मोईंकला निवासी शिवशंकर शर्मा उम्र 14 वर्ष, बूंदी में नाहर का चौहटा निवासी रितेश शर्मा उम्र 15 साल और नैनवां में बंबूली निवासी अभिनित शर्मा उम्र 14 साल झुलस गए। जिन्हें देर रात को बूंदी अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार अल सुबह नैनवां डीएसपी ने कोटा अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों से घटना की जानकारी ली। घटना की सूचना के बाद देई थाना पुलिस, नैनवां तहसीलदार रामराय मीणा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी गुरुकुल पर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। 

बच्चों के सोते समय हुआ हादसा
 हादसा उस समय हुआ जब सभी बच्चे सो रहे थे, प्रथम दृष्टया बात सामने आई है कि गुरूकुल के नित्य कार्यक्रम के बाद बच्चों ने सोने से पहले मच्छर भगाने के लिए नीम के पत्ते जलाए थे। संभवत यहां से कोई चिंगारी सोने वाले स्थान तक पहुंची और फोम के गद्दों को चपेट में ले लिया हो। इससे भी आग लगने की आशंका हो सकती है। वहीं पुलिस ओर प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी