आड़ी बही पर कच्चा नाला बना होने से हादसों का खतरा, आमजन के लिए गंभीर खतरे का बना कारण
नाले के आसपास डलता है कचरा
आवारा मवेशियों के जमावड़े व सुरक्षा दीवार के अभाव से लोग परेशान।
कापरेन। नगर क्षेत्र की आड़ी बही पर बना कच्चा नाला इन दिनों आमजन के लिए गंभीर खतरे का कारण बना हुआ है। नाले पर दिनभर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है, वहीं सुरक्षा दीवार या रेलिंग नहीं होने से पैदल राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और दुकानदारों को भय के साए में आवाजाही करनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी समय यहां बड़ा हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों आई बाढ़ में आड़ी बही पर बना पक्का नाला बह गया था। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने अस्थायी रूप से कच्चे नाले का निर्माण तो करा दिया, लेकिन सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं करवाया । नाले के आसपास कुछ सफाई कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा कचरा डाले जाने से स्थिति और अधिक बिगड़ गई है। गंदगी, दुर्गंध और फिसलन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
दिनभर मवेशियों के जमावड़े से आसपास के दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मवेशियों के आपस में लड़ने से दुकानों का सामान खराब हो जाता है, वहीं राहगीर भी कई बार चपेट में आ जाते हैं। स्थानीय दुकानदार छगन बाबर ने बताया कि मवेशियों के कारण ग्राहक रुकने से कतराते हैं। पैदल राहगीर नर्सिंग राठौर ने रात के समय स्थिति को बेहद खतरनाक बताया। दोपहिया चालक सुनील गोयल ने मवेशियों के अचानक सामने आ जाने से दुर्घटना का डर जताया। बुजुर्ग कन्हैयालाल सेन ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए रास्ते को असुरक्षित बताया।
यह कहा अधिकारी ने
इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि नाले में कचरा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा आड़ी बही पर जल्द ही सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाएगा। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि समय रहते समस्या का समाधान होगा।
-प्रवीण कुमार शर्मा, नगर पालिका,अधिशासी अधिकारी कापरेन

Comment List