एशिया के सबसे बड़े कच्चे मोरेल बांध पर 10 इंच की चादर जारी, सैलानियों की बांध पर उमड रही भीड़

पिकनिक स्पॉट्स बना नजारा

एशिया के सबसे बड़े कच्चे मोरेल बांध पर 10 इंच की चादर जारी, सैलानियों की बांध पर उमड रही भीड़

एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांधों में माने जाने वाले मोरेल बांध के लबालब होने के बाद अब 10 इंच  चादर चलने से बांध पर सैलानियों की भारी भीड़ बनी रही।

दौसा। एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांधों में माने जाने वाले मोरेल बांध के लबालब होने के बाद अब 10 इंच  चादर चलने से बांध पर सैलानियों की भारी भीड़ बनी रही। बांध पर चादर चलने की खबर लगने की साथ ही लालसोट, सवाईमाधोपुर सहित टोंक एवं दौसा जिले से काफी संख्या में हजारों की तादाद में लोग बांध पर पानी देखने के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी लोग बेस्ट वेयर में नहा कर पानी का पूरा आनंद लेने में जुटे नजर आए।

उल्लेखनीय है कि मोरल बांध पर 1998 एवं 2019 में चादर चली थी तथा वर्ष 2014 में 26 फीट पानी की आवक हुई थी। अब वर्ष 2019 के बाद इस बार फिर अच्छी बारिश होने से बांध चादर चलने से लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस बार मोरेल बांध पूरा भरने के बाद चादर चलने से क्षेत्र के किसानों सहित लोगों में काफी खुशी का माहौल बना नजर आ रहा है। साथ ही हजारों की तादाद में लोग लगातार बंद को देखने के लिए बेताब बने रहकर प्रतिदिन बांध पर पहुंच रहे है। जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता चेतराम मीणा ने बताया कि मंगलवार को भी बांध पर 10 इंच चादर चलती रही। उन्होंने बताया कि बांध में पानी की आवक अभी जारी है परंतु अब बांध में पानी कम पहुंच रहा है। बांध पर लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है। वहीं जल संसाधन विभाग पूरी तरह चौबन्द बना हुआ है। इस तरह मोरेल बांध पूरा भरने एवं चादर चलने के बाद क्षेत्र में लोगों में खुशी की लहर बनी हुई है। वही बांध पर लोगों का पहुंचने का दौर निरंतर जारी है। उल्लेखनीय है कि बांध लबालब भरने के साथ ही इस पर दो से ढाई फिट चादर चल गई थी जो अब बारिश थमने के साथ ही कम होते-होते 10 इंच पर आकर ठहर गई है। वेस्ट वेयर चलने के बाद सवाई माधोपुर रोड पर मोरल नदी में भी पानी आने से किसानों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष बाद सवाई माधोपुर रोड की मोरेल नदी में पानी आता नजर आया है। मोरल बांध पर अब लोगों की भीड़ काफी बढ़ने लगी है तथा लोग परिवार सहित भी बांध का नजारा देखने पहुंच रहे हैं। इस तरह दिन भर यहां लोगों का जमावड़ा बना रहने से यह पिकनिक स्पॉट बना नजर आ रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग