तीसरी बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उडाने की धमकी मिली : दो बजे आया धमकी भरा एक मेल, 7 दिन में तीन बार धमकी
सूचना से मौके पर पहुंचे प्रशासन ने स्टेडियम को खाली कराया
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तीसरी बार बम रखे होने की सूचना मिलने से पुलिस और प्रशासन में फिर हड़कम् मच गया लेकिन इस बार स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ने अपना उद्देश्य भी बताया
जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तीसरी बार बम रखे होने की सूचना मिलने से पुलिस और प्रशासन में फिर हड़कम् मच गया लेकिन इस बार स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ने अपना उद्देश्य भी बताया। उसने मेल में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार की है। सूचना से मौके पर पहुंचे प्रशासन ने स्टेडियम को खाली कराया और जांच शुरू की गई। स्टेडियम में भारी जाब्ते के साथ बीडीएस, डॉग स्क्वाड टीमों ने सर्च किया लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार एसएमएस स्टेडियम में बम विस्फोट को लेकर करीब दो बजे धमकी भरा एक मेल आया। खेल परिषद की ईमेल आईडी पर आए मेल में लिखा था कि हम साल 2023 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के बारे में पुलिस का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। इसलिए स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के मेल किए जा रहे हैं।
यह लिखा मेल में
रेप पीड़िता की न्याय दिलाने के लिए बम विस्फोट की धमकी भरे मेल भेजे जा रहे हैं। आप इसे आधार कार्ड से वैरीफाई भी कर सकते हैं, जिसका उपयोग करके उसने लड़की के साथ होटल में चेक इन करने के लिए किया था। मेल भेजने वाले ने युवक ने आरोपी के साथ उसकी मां, पिता का नाम और मोबाइल नम्बर भेजे हैं। इन लोगों ने दहेज में एक करोड़ रुपए लिए। इनके पास होम और कार लोन है। मैं राजस्थान सरकार से अनुरोध करता हूं कि कृपया हस्तक्षेप करें और बलात्कारी युवक को गिरफ्तार करें।
सात दिन में तीन बार धमकी
स्टेडियम में बम रखे होने की जानकारी सात दिन में यह तीसरी बार दी गई है। इससे पहले 8 मई को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था। तब भी प्रशासन ने गहन सर्च किया था। गौरतलब है कि पहलगांव आतंकी हमले के बाद सेना के ऑपरेशन सिंदूर के चलते 16 मई को यहां होने वाले आईपीएल मैच को दूसरी जगह शिफ्ट कराने की सुगबुगाहट चल ती थी जो अभी तक बरकरार है। अब लगातार मिल रही धमकियों के चलते मैच आयोजन को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। इससे पहले 9 मई को जयपुर मेट्रो स्टेशन, 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज, 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से ज्यादा एयरपोर्ट और शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों सहित देशभर के बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे मेल आ चुके हैं।

Comment List