परीक्षा में नकल रोकने के नाम पर जनेऊ उतारना गलत : मदन राठौड़ ने व्यक्त की चिंता, कहा- गहलोत सरकार में हुआ स्मार्टफोन स्कैम
आयोग से बात करने का भरोसा दिलाया
कॉम्प्लेक्स में राजस्थान के सर्वाधिक व्यापारी है, जिसके कारण राजस्थानी व्यापारियों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की जनेऊ उतारने के मामले पर चिंता जाहिर करते हुए इसे गलत कर दिया है। साथ ही इस मामले में परीक्षा करने वाली एजेंसी आयोग से बात करने का भरोसा दिलाया है। साथी पूर्व सरकार में आमजन को बांटे जाने वाले स्मार्टफोन में स्कैम होने के आरोप गहलोत सरकार पर लगाए हैं। उन्होंने बीजेपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की गुजरात के सूरत में कपड़ा व्यापारियों के कॉम्प्लेक्स में लगी आग से हुई बर्बादी पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सूरत जाएंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री से मिलकर व्यापारियों को सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे। कहा की मार्केट में आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई। आग से अभी तक 1500 करोड रुपए का नुकसान की जानकारी सामने आई है। कॉम्प्लेक्स में राजस्थान के सर्वाधिक व्यापारी है, जिसके कारण राजस्थानी व्यापारियों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
राजस्थान में भी इस तरह के मार्केट बड़ी संख्या में हैं। हादसे से सबक लेते हुए आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित होने चाहिए। व्यापारियों को इसका खास ध्यान रखना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उनके वक्त शुरू की गई स्मार्टफोन वितरण की योजना को बंद करने के सरकार पर लगाए गए आरोप और इस योजना को फिर से शुरू करने की मांग पर मदन राठौड़ ने सवाल के जवाब में कहा कि गहलोत ने टैबलेट की बजाय मोबाइल फोन दिए। उन्होंने जो स्मार्ट टेलीफोन दिए, उनकी क्वालिटी खराब थी, स्मार्ट टेलीफोन खरीद में घोटाला हुआ है।
प्रतियोगी परीक्षा में जांच के नाम पर जनेऊ उतारे जाने के सवाल पर इसे गलत कर देते हुए कहा कि ऐसा जिसने भी किया है । उसे सरकार ने सजा दी है ,भविष्य में भी यह ध्यान रखा जाए कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो । किसी की भावनाएं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोचने वाली बात है कि जनेऊ से परीक्षार्थी नकल कैसे करेगा। परीक्षा करने वाली एजेंसियों ,आयोग से भी इस मामले में बात करेंगे
Comment List