अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर पूनिया ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
भाजपा के जयपुर ग्रामीण कार्यकर्ताओं को पूनिया ने दिए दिशा-निर्देश
जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 5 दिसंबर को प्रस्तावित जयपुर दौरे के चलते उनके स्वागत और अभिनंदन की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को भाजपा के जयपुर ग्रामीण कार्यकर्ताओं की अपने निवास पर बैठक ली। बैठक में पूनिया ने उनके दौरे की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थल तक आने के दौरान उनके रोड शो व अन्य अभिनंदन कार्यक्रमों के बारे में दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि अमित शाह 5 तारीख को जयपुर आ रहे हैं। वे यहां भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीतापुरा स्थित जेईसीसी में हिस्सा लेंगे और भाजपा के प्रदेश भर के पंचायत समिति सदस्य से लेकर सांसदों तक के सभी 10,000 जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद भी करेंगे। बताया जा रहा है कि शाह का यह दौरा भाजपा के प्रदेश इकाई की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरे में शाह कांग्रेस की प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर जनता के मुद्दों को जोरशोर से उठाने उपचुनाव में भाजपा की करारी हार, आगामी विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक स्तर की तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे। साथ ही केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।
Comment List