चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का बड़ा बयान, बोले- मुख्यमंत्री गहलोत की कार्य शैली में आया बदलाव
चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने एक बार फिर एससी-एसटी वर्ग के लोगों के काम नहीं होने का मुद्दा उठाया है। अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सीएम अशोक गहलोत को बहुत सालों से जानता हूं, लेकिन वे पहली बार वे अपने स्वभाव के विपरीत काम कर रहे है।
जयपुर। चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने एक बार फिर एससी-एसटी वर्ग के लोगों के काम नहीं होने का मुद्दा उठाया है। अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सीएम अशोक गहलोत को बहुत सालों से जानता हूं, लेकिन वे पहली बार वे अपने स्वभाव के विपरीत काम कर रहे है। उन्होंने बहुत काम किए हैं, बैकलॉग का काम किया था, लेकिन इस बार उनकी कार्य शैली में बदलाव आ गया है। हमें आगे चुनाव में जाना है, लेकिन हमारे काम नहीं होंगे तो जनता के बीच कैसे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार में ईडब्ल्यूएस के सर्टिफिकेट तुरंत बनते है, लेकिन 3 साल से समाज की महिलाएं भटक रही है। ईडब्ल्यूएस को आरक्षण दिया, उससे हमें कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन जो फैसले हो रहे हैं, उससे दलित समाज आहत है। सोलंकी ने कहा कि अन्य राज्यों के सर्टिफिकेट वाली महिलाओं को पोस्टिंग नहीं मिल रही है। करीब 70 विधायक सरकार को लिखकर दे चुके हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा विधायक-मंत्री सरकार चला रहे हैं। सरकार में हमारे समाज का कोई मंत्री नहीं है। हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। सीएम से मेरा आग्रह है कि इस ओर ध्यान दें। मंत्रिमंडल का विस्तार हो। मुझे मंत्री नहीं बनना है, लेकिन लोगों के काम होने चाहिए।
सोलंकी ने कहा कि फोन टैपिंग को लेकर भी सच सामने आ जाएगा, लेकिन ये असल मुद्दा नहीं है। असल मुद्दा जनता के काम हैं। जिन विधायक के फोन टैप हो रहे हैं, वो सीएम को अवगत करवा चुके हैं। मुझसे पूछा जाएगा तो मैं पूरी जानकारी सीएम को दे दूंगा। अजय माकन के बयान पर कहा कि हमें आलाकमान और कमेटी पर पूरा भरोसा है। सचिन पायलट को लेकर खाली हाथ लौटने की खबरें गलत है।
Comment List