जयपुर में आंधी के साथ तेज बरसात, तापमान गिरने से उमस से बेहाल लोगों को मिली राहत
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को राजधानी जयपुर और आसपास के नगरों में मेघगर्जन के बरसात हुई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई है। लोग सुबह से उमस से बेहाल थे, लेकिन बाद में आसमान में काले बादल छा गए और कई जगह मेघगर्जन के साथ अच्छी बरसात हुई।
जयपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को राजधानी जयपुर और आसपास के नगरों में मेघगर्जन के बरसात हुई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई है। लोग सुबह से उमस से बेहाल थे, लेकिन बाद में आसमान में काले बादल छा गए और कई जगह मेघगर्जन के साथ अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह सभी सातों दिन राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम के इस बदलाव से राज्य में थोड़ा तापमान नीचे आएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
राजधानी जयपुर में सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन 12 बजे से बादल छाने लगे और तेज अंधड़ चलना शुरू हो गया। कुछ देर में आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी। जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा कई जगह करीब 10-15 मिनट तक बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। तापमान गिरने से लोगों को राहत मिली।
Comment List