इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड को मिला बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड

आईएनए सोलर भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है

इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड को मिला बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड

इस अवार्ड के लिए चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने इन्सोलेशन परिवार का आभार व्यक्त किया।

जयपुर। सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर ) को एम्प्लायर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा बेस्ट एम्प्लायर ( ऑल-राउंडर परफ़ॉर्मर ) 2024 अवार्ड दिया गया । यह अवार्ड कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता को दिया कुमारी ,उप- मुख्यमंत्री  एवं  कृष्ण कुमार बिश्नोई , राज्यमंत्री, उद्योग एवं वाणिज्य  मंत्री, एवं डॉ. श्याम अग्रवाल , प्रदेश संयोजक ,आर्थिक प्रकोष्ट ,भाजपा राजस्थान द्वारा प्रदान किया गया। इस अवार्ड के लिए चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने इन्सोलेशन परिवार का आभार व्यक्त किया।

कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने  बताया की इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड  ने 2017 से देश के ग्रीन एनर्जी के टारगेट को प्राप्त करने के लिए अपनी भागीदारी करते हुए राजस्थान की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग की स्थपना की और आज INA सोलर राजस्थान ही नहीं अपितु पुरे देश में ग्रीन एनेर्जी को बढ़ावा देने के लिए देश की Make in India पालिसी के साथ एनर्जी सिक्योरिटी में अपनी भागीदारी सुनिश्त कर रहा है। आईएनए सोलर भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है।

मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि आईएनए सोलर पैनल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों IEC, ALMM एवं BIS द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और कंपनी देश की लगभग सभी सौर परियोजनाओं जैसे की जल जीवन मिशन, कुसुम A / B / C , बीएसएनएल , प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना इत्यादि में अपनी भागीदारी निभा कर मेक इन इंडिया मिशन को प्रमोट कर रही है।।

Post Comment

Comment List

Latest News

मल मास समाप्त होने के बाद गणेश मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग विवाह के कार्ड के साथ पहुंचे न्यौता देने मल मास समाप्त होने के बाद गणेश मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग विवाह के कार्ड के साथ पहुंचे न्यौता देने
भक्तों को लक्ष्मी स्वरूप हल्दी की गांठ और सुपारी का वितरण किया गया।
अमेरिका ही नहीं, दुनिया सबक ले
3 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, पढ़ने लिखने की उम्र में बाल मजदूरी, आरोपी गिरफ्तार
अडानी पर रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद, एंडरसन ने कहा - हमने कुछ साम्राज्यों को हिला दिया 
आज का भविष्यफल     
राइजिंग राजस्थान : एमओयू प्रगति पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण 
कोहरे का असर : दिल्ली में 26 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर