डेंगू का डक रोकने में सरकार नाकाम : राजेंद्र राठौड़
प्रदेश का चिकित्सा महकमा भगवान भरोसे हैं, क्योंकि विभाग के मंत्री रघु शर्मा मरीजों को अपने हाल में छोड़कर मुखिया अशोक गहलोत के साथ 'पॉलिटिकल टूरिज्म' में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं- राठौड़
जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने में राज्य सरकार विफल साबित हो रही है। प्रदेश का चिकित्सा महकमा भगवान भरोसे हैं, क्योंकि विभाग के मंत्री रघु शर्मा मरीजों को अपने हाल में छोड़कर मुखिया अशोक गहलोत के साथ 'पॉलिटिकल टूरिज्म' में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।
राठौड़ ने ट्वीट में कहा कि प्रदेश में डेंगू लगातार अपने पांव पसार रहा है तथा सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से चिकित्सा विभाग का सिस्टम हांफ रहा है। ना तो प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है और ना ही मरीजों के सही आकंडे़ रखे जा रहे हैं। मंत्री जी महज सामान्य सी अपील करके खानापूर्ति में लगे हुए हैं।
Comment List