निःशुल्क टीकाकरण सभी देशवासियों का हक, लोगों को इससे वंचित करना पूरी तरह से अन्याय: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से फ्री वैक्सीनेशन की मांग करते हुए कहा कि निःशुल्क टीकाकरण प्रत्येक भारतीय का अधिकार है। पिछली सभी केंद्रीय सरकारें इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही हैं। अब जब देश एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है, तो सभी को टीकाकरण से वंचित करना पूरी तरह से अन्याय है।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निःशुल्क टीकाकरण सभी देशवासियों का हक बताते हुए कहा कि निःशुल्क कोरोना टीकाकरण के लिए कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्पीकअप फोर फ्री यूनीवर्सल वैक्सीनेशन से जुड़कर सभी को केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की असंवेदनशीलता के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
गहलोत ने सोशल मीडिया जरिए केंद्र सरकार से फ्री वैक्सीनेशन की मांग करते हुए कहा कि निःशुल्क टीकाकरण प्रत्येक भारतीय का अधिकार है। पिछली सभी केंद्रीय सरकारें इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही हैं। अब जब देश एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है, तो सभी को टीकाकरण से वंचित करना पूरी तरह से अन्याय है। उन्होंने कहा कि आइए हम सभी एनडीए की इस अक्षमता और असंवेदनशीलता के खिलाफ आवाज उठाएं और मुफ्त सार्वभौमिक टीकाकरण की मांग करें। कांग्रेस के इस अनमोल जीवन को बचाने के प्रयास में शामिल हों।
Comment List