माकन का मंथन: कांग्रेस प्रभारी बोले- कुछ मंत्रियों ने संगठन में काम करने की जताई इच्छा, ऐसे लोगों पर गर्व है
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान माकन ने बताया कि पीसीसी पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य चर्चा इस बात पर हुई कि 2023 में सरकार रिपीट कैसे हो। अब तक इस बात पर सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, पायलट सहित सभी विधायकों और पदाधिकारियों से चर्चा हुई है।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान माकन ने बताया कि पीसीसी पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य चर्चा इस बात पर हुई कि 2023 में सरकार रिपीट कैसे हो। अब तक इस बात पर सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, पायलट सहित सभी विधायकों और पदाधिकारियों से चर्चा हुई है। सभी से सुझाव मांगे गए कि सता-संगठन में बेहतर समन्वय किस तरह हो सके। माकन ने कहा कि 2 दिन विधायकों से मिले फीडबैक में बात सामने आई कि सभी विधायकों ने क्षेत्र के विकास से संतुष्टी जताई है। इस बैठक में विकास कार्य जन जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई।
माकन ने यह भी कहा कि कई मंत्रियों ने सरकार से बाहर संगठन के कामकाज के लिए अपनी इच्छा जताई है। वे मंत्रिमंडल छोड़कर संगठन मे काम के लिए तैयार हैं, हमें ऐसे लोगों पर गर्व है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर माकन ने कहा कि सरकार, संगठन में विस्तार को लेकर चर्चा हुई है। सचिन पायलट की भूमिका को लेकर माकन ने कहा कि उन्होंने आलाकमान पर विश्वास जताया है। जो भी जिम्मेदारी आलाकमान देगा, वह सभी को स्वीकार होगी।
Comment List