सोनिया गांधी ने चुनाव में पुराना ट्रेंड बदलने के लिए किया यह चयन : माकन

सोनिया गांधी ने चुनाव में पुराना ट्रेंड बदलने के लिए किया यह चयन : माकन

संगठन में काम करने के लिए मंत्री पद छोड़ने वाले तीनों नेता गोविंद सिंह डोटासरा हरीश चौधरी और रघु शर्मा को अजय माकन ने बधाई दी

जयपुर। संगठन में काम करने के लिए मंत्री पद छोड़ने वाले तीनों नेता गोविंद सिंह डोटासरा हरीश चौधरी और रघु शर्मा को अजय माकन ने बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव में पुराना ट्रेंड बदलने के लिए यह चयन किया है। यह नई टीम अच्छी तरह काम करके सरकार दुबारा बनाने में मदद करेगी। माकन ने यह भी कहा कि अभी कई नेताओं की परफॉर्मेंस चेक की जाएगी। चुनावों से पहले कुछ और नेताओं ने संगठन में काम करने की इच्छा जताई तो उन्हें संगठन में लेकर अन्य लोगों को मंत्री बनाया जाएगा। नवनियुक्त मंत्रियों में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण का विशेष ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नए मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी मंत्री अनुशासन में रहकर काम करें। लोगों को बिना अपॉइंटमेंट के मिलने का समय दें और प्रदेश के विकास के लिए बेहतर तरीके से काम करके लोगों को राहत प्रदान करें।

सभी मिलकर और एकजुट होकर काम करेंगे, तो हम हर 5 साल में सरकार बदलने की परिपाटी को इस बार नहीं होने देंगे और कांग्रेस की दोबारा सरकार बनाएंगे। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी बातों को ध्यान में रखते हुए और माकन के विधायकों से दिए फीडबैक के आधार पर यह मंत्रिमंडल का फैसला हुआ है। कांग्रेस की परिपाटी रही है कि पार्टी में धैर्य रखने वाले को कभी ना कभी कुछ जरूर मिलता है, जो विधायक अभी मंत्री नहीं बन पाए उनको भी हताश होने की जरूरत नहीं है। कई विधायको ने संकट के समय हमारा साथ दिया है। उनमें निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी शामिल है। ऐसे विधायकों का सहयोग और समर्थन हम जीवन भर नहीं भूल सकते। आलाकमान को हम इन विधायकों को एडजस्ट करने के लिए बात करते हुए तैयार करेंगे मुझे उम्मीद है कि इन सभी विधायकों को जल्द ही एडजस्ट किया जाएगा।

Post Comment

Comment List