रामगढ़ बांध का 128वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया 

स्थापना दिवस पर रोशनी में नहाया रामगढ़ बांध

रामगढ़ बांध का 128वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया 

मिशन की ओर से रामगढ़ बांध पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के साथ रामगढ़ बांध के अतित से जुडी फोटो प्रदर्शनी भी लगा चुके है।

जमवारामगढ़। रामगढ़ बांध पर सोमवार 30 दिसंबर 2024 को केक काटकर क्षेत्रवासियों ने 128 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जयपुर जमवारामगढ़ स्टेट हाइवे पर स्थित रामगढ़ बांध पर सजावट एवं रोशनी को देखकर एकबारगी तो राहगीर भी रामगढ़ बांध पर रोशनी देखने के लिए रूके। रामगढ़ बांध पर लोग सेल्फी लेते नजर आए ।    

रामगढ़ बांध पर पहुंचे सैकड़ों लोग, विधायक ने दी बधाई : रामगढ़ बांध के स्थापना दिवस पर काफी संख्या में लोग बांध पर पहुंचे और बांध का नजारा देखा। जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीणा भी सुबह अपने निवास स्थान से दौड़ लगाकर रामगढ़ बांध पर पहुंच कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। कहा प्रदेश में डबल इंजन सरकार का रामगढ़ बांध को फायदा मिला है, ईआरसीपी- पीकेसी योजना से रामगढ़ बांध में पानी आएगा। इसके लिए विधायक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया। दुसरी ओर बांध बचाओं संघर्ष समिति अध्यक्ष एडवोकेट रामजीलाल मीना के नेतृत्व में समिति कार्यकर्ताओ ने रामगढ़ बांध के 128वें दिवस पर रामगढ़ बांध जिंदाबाद के नारों के साथ केक काटकर मनाया। संघर्ष समिति अध्यक्ष ने रामगढ़ बांध की पुरी पाल की मरम्मत तथा बांध में जमा 15 फीट मिट्टी को खुदवाने की मुख्यमंत्री और जल संसाधन विभाग से मांग की है।

रामगढ़ बांध की पाल पर की गयी रोशनी से जगमगाया रामगढ़ बांध: रामगढ़ बांध के 128 वें स्थापना दिवस पर जमवारामगढ़ समग्र विकास परिषद व रिलाइव जमवारामगढ़ मिशन की ओर से हर वर्ष की तरह ही शाम को बांध की मुख्य पाल पर सजावट की। शाम के समय मुख्य गुम्बद सुनहरी रोशनी में नहाया नजर आया। बांध की पाल भी रोशनी से जगमग नजर आयी। बांध पर रोशनी देखकर वाहन चालक सेल्फी लेते नजर आए। रिलाइव जमवारामगढ़ के अध्यक्ष राकेश मीना गदली एक दशक से बांध के स्थापना दिवस पर सजावट कर रहे है। मिशन की ओर से रामगढ़ बांध पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के साथ रामगढ़ बांध के अतित से जुडी फोटो प्रदर्शनी भी लगा चुके है।

Post Comment

Comment List

Latest News

वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
मेजबान भारत और इंग्लैड के बीच टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मेहमान टीम...
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
आज का भविष्यफल     
पंचायत चुनाव कब होंगे, कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक कैसे लगाया : हाईकोर्ट
मिक्सर मशीन में छिपाकर हो रही थी 60 लाख के सोने की तस्करी
विश्व कैंसर दिवस : जागरूकता के लिए अस्पतालों में हुए आयोजन