सरकारी मेडिकल कॉलेज की 2560 एमबीबीएस और डेंटल कॉलेज की 401 बीडीएस सीटें खाली

एमसीसी ऑल इंडिया कोटे की तीसरे राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू

सरकारी मेडिकल कॉलेज की 2560 एमबीबीएस और डेंटल कॉलेज की 401 बीडीएस सीटें खाली

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इसके साथ ही वर्चुअल वेकन्सी की एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज की 10956 सीट मैट्रिक्स भी जारी की गई है।

जयपुर। एमसीसी ने अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस, बीडीएस एवं बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज सीट मैट्रिक्स जारी की गई है। इसमें एमबीबीएस की सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 2560 एमबीबीएस सीटें तथा डेंटल कॉलेज की 401 बीडीएस सीटों की घोषणा की गई है।

इनमें राजस्थान के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भी 191 एमबीबीएस सीट्स क्लियर वेकन्सी के रूप में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही एमसीसी ने ऑल इंडिया ऑनलाइन तीसरे राउंड की काउंसलिंग में चॉइस फिलिंग प्रक्रिया भी सोमवार से शुरू की है। काउंसलिंग में क्लियर वेकन्सी सीट मैट्रिक्स कैटेगरी के अनुसार जारी की गई है। एआईआईएमएस (एम्स) की एमबीबीएस की 78 सीटें भी शामिल हैं तथा डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस की 626 सीटें, जिसमें एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 252 एमबीबीएस सीटें तथा डीम्ड क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों की बीडीएस की 121 सीटें एवं एनआरआई कोटे की 75 अतिरिक्त सीटें भी शामिल हैं। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी की आंतरिक कोटा क्लियर वेकन्सी सीट के अंतर्गत 18 एमबीबीएस तथा 12 बीडीएस सीटें, इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एमबीबीएस की चार तथा 21 बीडीएस सीटें भी इस काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की 28 बीडीएस सीटें तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की दो एमबीबीएस तथा दो बीडीएस सीटें उपलब्ध है। कैंडिडेट्स द्वारा 8 अक्टूबर तक च्वाइस भरकर लॉक किया जा सकता है। 

10956 सीट मैट्रिक्स भी जारी की गई 
जिपमेर पुदुच्चेरी तथा कराईकल कैंपस की 23 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध है। इसमें आल इंडिया कोटे की छह तथा स्थानीय आंतरिक 17 एमबीबीएस सीटें भी शामिल है। इसी प्रकार ईएसआएसी मेडिकल कॉलेज की 37 एमबीबीएस सीटें जोकि ईएसआएसी कार्ड होल्डर्स के बच्चों के लिए आरक्षित है, वो भी इस काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी।

Read More 2 कांस्टेबलों की हत्या मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

बीएससी नर्सिंग ऑनर्स की 175 सीटें भी इस काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इसके साथ ही वर्चुअल वेकन्सी की एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज की 10956 सीट मैट्रिक्स भी जारी की गई है। इसमें प्रथम तथा द्वितीय राउंड के जॉइन्ड कैंडिडेट्स, जिन्होंने तृतीय राउंड में अपग्रेड करने की इच्छा जाहिर की है, वे सीटें भी चॉइस फिलिंग के दौरान कैंडिडेट को दिखाई देंगी। 

Read More रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके