शाही अंदाज में शुरू हुआ 27वां विंटेज एवं क्लासिक कार एग्जीबिशन, ताज जय महल पैलेस में सजी ऐतिहासिक कारों की विरासत
शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी
जयपुर में 27वीं विंटेज एवं क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का भव्य आगाज हुआ। 24-25 जनवरी 2026 को ताज जय महल पैलेस में आयोजित इस आयोजन में देशभर से करीब 100 दुर्लभ कारें प्रदर्शित की गईं। 25 जनवरी को शहर में विंटेज कारों की विशेष ड्राइव निकाली जाएगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जयपुर। ऐतिहासिक कारों की गड़गड़ाहट और शाही विरासत की चमक के साथ जयपुर में विंटेज एवं क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव के 27वें संस्करण की भव्य शुरुआत हो गई। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित आयोजन 24 और 25 जनवरी 2026 को ताज जय महल पैलेस, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। एग्जीबिशन के पहले दिन देशभर से आई दुर्लभ और खूबसूरत कारों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस प्रदर्शनी में जयपुर, सीकर, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से लगभग 100 विंटेज और क्लासिआईफा और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की सफल मेजबानी के बाद जयपुर देश के प्रमुख इवेंट हब के रूप में उभरा है, और यह वार्षिक विंटेज कार आयोजन शहर की इसी पहचान को और मजबूत करता है। इस आयोजन का उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना और भारत की समृद्ध ऑटोमोबाइल विरासत को संरक्षित करना है।
कार्यक्रम में शामिल विंटेज कारें न केवल तकनीकी इतिहास की झलक देती हैं, बल्कि बीते दौर की शाही जीवनशैली और डिज़ाइन की कहानी भी बयान करती हैं। आयोजन के अगले चरण में 25 जनवरी को इन कारों की भव्य ड्राइव जयपुर की सड़कों पर निकाली जाएगी, जो शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Comment List