शाही अंदाज में शुरू हुआ 27वां विंटेज एवं क्लासिक कार एग्जीबिशन, ताज जय महल पैलेस में सजी ऐतिहासिक कारों की विरासत

शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी

शाही अंदाज में शुरू हुआ 27वां विंटेज एवं क्लासिक कार एग्जीबिशन, ताज जय महल पैलेस में सजी ऐतिहासिक कारों की विरासत

जयपुर में 27वीं विंटेज एवं क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का भव्य आगाज हुआ। 24-25 जनवरी 2026 को ताज जय महल पैलेस में आयोजित इस आयोजन में देशभर से करीब 100 दुर्लभ कारें प्रदर्शित की गईं। 25 जनवरी को शहर में विंटेज कारों की विशेष ड्राइव निकाली जाएगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जयपुर। ऐतिहासिक कारों की गड़गड़ाहट और शाही विरासत की चमक के साथ जयपुर में विंटेज एवं क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव के 27वें संस्करण की भव्य शुरुआत हो गई। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित आयोजन 24 और 25 जनवरी 2026 को ताज जय महल पैलेस, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। एग्जीबिशन के पहले दिन देशभर से आई दुर्लभ और खूबसूरत कारों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इस प्रदर्शनी में जयपुर, सीकर, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से लगभग 100 विंटेज और क्लासिआईफा और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की सफल मेजबानी के बाद जयपुर देश के प्रमुख इवेंट हब के रूप में उभरा है, और यह वार्षिक विंटेज कार आयोजन शहर की इसी पहचान को और मजबूत करता है। इस आयोजन का उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना और भारत की समृद्ध ऑटोमोबाइल विरासत को संरक्षित करना है।

कार्यक्रम में शामिल विंटेज कारें न केवल तकनीकी इतिहास की झलक देती हैं, बल्कि बीते दौर की शाही जीवनशैली और डिज़ाइन की कहानी भी बयान करती हैं। आयोजन के अगले चरण में 25 जनवरी को इन कारों की भव्य ड्राइव जयपुर की सड़कों पर निकाली जाएगी, जो शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

अरब देशों के साथ व्यापार, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग प्रगाढ बनाने को प्रतिबद्ध है भारत : पीएम मोदी अरब देशों के साथ व्यापार, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग प्रगाढ बनाने को प्रतिबद्ध है भारत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अरब देशों के साथ व्यापार, निवेश, ऊर्जा, तकनीक और स्वास्थ्य सहयोग मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई तथा...
जयपुर बर्ड फेस्टिवल–2026 का भव्य शुभारंभ : पंखों की उड़ान और आर्द्रभूमियों की पुकार के साथ संरक्षण का उत्सव शुरू, बच्चों के गालों और ललाट पर उकेरे गए पक्षी
पश्चिम एशिया में बढ़ती अमेरिकी सैन्य उपस्थिति के बीच ट्रंप का दावा, कहा-ईरान बातचीत के लिए तैयार 
अमित शाह ने बोला सीएम ममता पर हमला, कहा मोमो के गोदाम में आग लगने की घटना के लिए पश्चिम बंगाल सरकार जिम्मेदार, हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की
हनुमानगढ़–गोगामेड़ी रेल खंड पर ट्रैक गति क्षमता में बढ़ोतरी, 80 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटा
अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा: भाजपा की बंगाल इकाई के नेताओं के साथ की बैठकें, नई रणनीति पर हुई चर्चा
निशुल्क नेत्र चिकित्सा तथा लेंस प्रत्यारोपण शिविर : 350 लाभार्थियों ने लिया लाभ, आवास व भोजन की निशुल्क व्यवस्था