लोहे के चैंबर चुराने वाले 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद
मदनलाल कडवासरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया
थाना स्पेशल टीम के कांस्टेबल दशरथ और ओमप्रकाश डोबर ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो बाइक के नंबर मिल गए। बाइक मुहाना इलाके से चुराई हुई थी।
जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने चोरी की बाइक से सोसाइटी में लगे लोहे के चैम्बर चुराने वाले तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी शोएब, तुलसीराम और गौरव हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से सात लोहे के चैम्बर और 5 बाइक बरामद की है। डीसीपी (ईस्ट) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि 9 सितबंर को परिवादी जिनेन्द्र कुमार जैन ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी सोसाईटी से चोर लोहे के चैम्बर चोरी कर रहे हैं। मामला दर्ज होने के बाद एसीपी विनोद कुमार शर्मा एवं थाना प्रभारी मदनलाल कडवासरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
थाना स्पेशल टीम के कांस्टेबल दशरथ और ओमप्रकाश डोबर ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो बाइक के नंबर मिल गए। बाइक मुहाना इलाके से चुराई हुई थी। उसके बाद टीम ने नकबजनों के आने-जाने का रूट बनाकर पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शोएब के खिलाफ पूर्व में मामले दर्ज हैं। तीनों ने मुहाना से दो, शिप्रापथ से एक और अन्य जगहों से दो बाइक चुराई है।

Comment List