जुआ खेलते 32 लोग गिरफ्तार, 17 लाख जब्त

देर रात हुई कार्रवाई में नोट गिनने की मशीन भी बरामद 

जुआ खेलते 32 लोग गिरफ्तार, 17 लाख जब्त

मालवीय नगर 11 सेक्टर के 227 नम्बर के निर्माणाधीन मकान की पांचवी मंजिल को पुलिस ने घेर लिया और 32 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। 

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मालवीय नगर के एक मकान की पांचवीं मंजिल पर जुआ खेलते 32 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है। डीसीपी पूर्व कावेन्द्र सागर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसीपी आदित्य पूनियां, थानाधिकारी विनोद सांखला की टीम 22 जून की देर रात मालवीय नगर 11 सेक्टर के 227 नम्बर के निर्माणाधीन मकान की पांचवी मंजिल को पुलिस ने घेर लिया और 32 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार: पुलिस सुधीर कुमार जैन  (55) सेंट्रल स्पाइन विधाधर नगर, भरत खत्री (36) निवासी कृष्णा सागर धौलाई, जयपुर, मुकेश कुमार सिंधी (44) विधाधर नगर, हरिमोहन बैरवा (43) कोलवा दौसा, सतीश कुमार बैरवा (34) निवासी कोलवा दौसा, युनूस खान (33) नाहरी का नाका शास्त्रीनगर, गुलाम कुरैशी (29) निवासी रमजान मारूति नगर प्रतापनगर, सुरेश झाबलू सिंधी (38) निवासी 64/376 सांगानेर प्रतानगर, लुणकरण सोनी (52) निवासी मुद्डा की गली डीडवाना नागौर, कल्लू कुरैशी (49) निवासी अमरनाथ की बगीची आदर्श नगर, पंकज रामानी (44) सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर, अमराराम मेघवाल (31)  निवासी खियाला थाना जायल नागौर, जितेन्द्र कुमार सिंधी (53) जनता कॉलोनी घाटगेट, प्रकाश कुमार सैनी (40) निवासी घाटी वालों की ढाणी जयसिहपुरा खोर, गुलाम रियाज अहमद (45)  निवासी बगरूवालो का रास्ता चांदपोल बाजार, अजमद  हुसैन (59)   निवासी सुदामापुरी नाहरी का नाका, रिंकू किशनानी सिंधी (28)प्रतापनगर सेक्टर 26 प्रतापनगर, बालमुकंद भारद्वाज (18) निवासी फि ल्म कॉलोनी चौडा रास्ता, नवीन खण्डेलवाल (45) निवासी केजीबी का रास्ता जौहरी बाजार, नौसाद कुरैशी (47) निवासी आजाद नगर, सुरेश सेवानी सिंधी (29) निवासी वरूण पथ, आलोक विजय (45) गणेश विहार मालवीय नगर, जावेद कुरैशी (36) निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्टनगर, अशोक कुमार  सिंधी (52) निवासी मालवीयनगर गिरधर अस्पताल, अब्दुल अजीज (28) नागौर, गोपाल विश्नोई (30) निवासी गांव हाथीनाडा नागौर, मो.महराज (41) निवासी धन्नादास की बगीची आदर्शनगर, प्रहलाद बौराना (40) निवासी नागौर, सिराज खान (40) निवासी बलदेव नगर पुलिस थाना देवनगर जोधपुर, असलम (42) निवासी मकान घाटगेट छप्पर बन्दो का रास्ता, धर्मसिंह मीना (53) तोदपुरा हिण्डौन को गिरफ्तार किया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई