प्रदेश में जारी किए 36.28 लाख जल कनेक्शन 

देश में तीसरे स्थान पर है

प्रदेश में जारी किए 36.28 लाख जल कनेक्शन 

अभी तक लगभग 36.28 लाख कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेजेएम की समीक्षा बैठक की, जिसमें अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई।

जयपुर। जल जीवन मिशन (जेजेएम) में प्रतिदिन जल कनेक्शन देने में राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश में फरवरी में औसतन 7142 कनेक्शन प्रतिदिन दिए गए, जबकि मार्च में औसतन 8000 कनेक्शन प्रतिदिन देने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग की ओर से मई 2022 की तुलना में फरवरी 2023 में औसतन प्रतिदिन 6 गुना अधिक कनेक्शन दिए गए हैं। अभी तक लगभग 36.28 लाख कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेजेएम की समीक्षा बैठक की, जिसमें अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई। गहलोत ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों और छितराई बसावट के बावजूद मिशन के कार्यों को पूरा करने में कोई कमी नहीं रख रही है। उन्होंने वृहद् जल परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कर सुलभ पेयजल उपलब्धता और कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में कई जिलों की वृहद परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।

राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में चौथे स्थान पर है
मिशन में अभी तक 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसमें राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में चौथे स्थान पर है। गत वित्तीय वर्ष में 3488 करोड़ रुपए की तुलना में वर्ष 2022-23 में अभी दोगुनी राशि 6700 करोड़ रुपए व्यय हो चुकी है। इस वर्ष लगभग 7500 करोड़ रुपए व्यय लक्षित है। 

केन्द्र को स्वीकृति के लिए पत्र भेजा 
एसीएस सुबोध अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र को पांच वृहद् परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए पत्र भेजा है। इनकी स्वीकृति मिलने और कार्य पूरा होने से अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सीकर और झुंझुनूं के 5739 गांवों को पानी मिलेगा। इसमें 23,941 करोड़ लागत प्रस्तावित है। बैठक में जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags: meeting

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई