प्रदेश में कोरोना के 39 नए केस आए
चित्तौड़गढ़ में दो मरीज सामने आए
जयपुर में एक माह की बच्ची, जोधपुर में चार दिन का बच्चा भी संक्रमित मिला है।
जयपुर। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जयपुर में 19, उदयपुर में सात, जोधपुर में तीन, अलवर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर में एक-एक, चित्तौड़गढ़ में दो मरीज सामने आए हैं।
जयपुर में एक माह की बच्ची, जोधपुर में चार दिन का बच्चा भी संक्रमित मिला है। प्रदेश में अब तक 583 मामले सामने आए हैं। इनमें से 336 रिकवर हो चुके हैं। वहीं 245 अभी एक्टिव केस हैं।
Tags: new cases of corona
Related Posts
Post Comment
Latest News
09 Jul 2025 15:41:27
मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी...
Comment List