अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया
अब पुलिस ने दो आरोपियों रमेश करेडा और कन्हैयालाल को प्रताप नगर से पकड़ा है। इनके खिलाफ जयपुर शहर, अजमेर और टोंक के विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 को जेल भेजा जा चुका है। इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी रमेश करेडा, कन्हैया लाल, बत्तीलाल और लाडफूल है। पुलिस ने बताया कि परिवादी उत्मेश मीणा ने गत रिपोर्ट दी कि 9 मुल्जिमों ने मुझे एयरपोर्ट के पास से कार में अपहरण कर ले गए। उसके बाद इन्होंने 11 लाख रुपए की फिरौती मांगी और मेरे साथ मारपीट कर बंधक बनाया।
इस पर टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। ये हाल में जेल में हैं। अब पुलिस ने दो आरोपियों रमेश करेडा और कन्हैयालाल को प्रताप नगर से पकड़ा है। इनके खिलाफ जयपुर शहर, अजमेर और टोंक के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Comment List