5 मेडिकल शिक्षकों को दिया अतिरिक्त प्राचार्य का चार्ज, एसएमएस मेडिकल कॉलेज में डॉ. मनीष अग्रवाल को लगाया
सरकार ने उनको अतिरिक्त प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंप दी है
वहीं इन आदेशों के बाद डॉ. मनीष अग्रवाल के अतिरिक्त प्राचार्य बनने से अब उनके एसएमएस हॉस्पिटल में अधीक्षक बनने के रास्ते बंद हो गए।
जयपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर राज्य के चार मेडिकल कॉलेजों में पांच अतिरिक्त प्राचार्यों की नियुक्ति की है। जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन की जगह डॉ. मनीष अग्रवाल को अतिरिक्त प्राचार्य बनाया है। आदेशों के मुताबिक अजमेर मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार माथुर को, मेडिकल कॉलेज बीकानेर में सीनियर प्रोफेसर डॉ. नीति शर्मा को, मेडिकल कॉलेज जोधपुर में सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनुराग सिंह और सीनियर प्रोफेसर डॉ. फतेह सिंह भाटी को अतिरिक्त प्राचार्य के पद पर लगाया है।
वहीं इन आदेशों के बाद डॉ. मनीष अग्रवाल के अतिरिक्त प्राचार्य बनने से अब उनके एसएमएस हॉस्पिटल में अधीक्षक बनने के रास्ते बंद हो गए। पिछले दिनों जब डॉ. सुशील भाटी ने वीआरएस के लिए पत्र सरकार को भिजवाया था, तब चर्चा थी कि डॉ. मनीष अग्रवाल को अधीक्षक पद पर नियुक्त किया जा सकता है लेकिन अब सरकार ने उनको अतिरिक्त प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंप दी है।

Comment List