रिंग रोड पर हादसा: हादसे के वक्त कार में थे चार छात्र, एक की मौत, जांच जारी  

कार कौन चला रहा था, नहीं चला पता

रिंग रोड पर हादसा: हादसे के वक्त कार में थे चार छात्र, एक की मौत, जांच जारी  

जब हादसा हुआ तो दो गाड़ियों में घायल पृथ्वीराज नगर निवासी मीत बड़ाया और सांगानेर निवासी अर्णव चौधरी को एक हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मीत को मृत घोषित कर दिया।

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में मंगलवार को डिग्गी पुलिया के पास रिंग रोड पर हुए सड़क हादसे में फॉरच्यूनर में चार छात्र सवार थे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार कौन चला रहा था। वहीं हादसे के समय चार गाड़िया आस-पास ही चल रही थीं। 

जब हादसा हुआ तो दो गाड़ियों में घायल पृथ्वीराज नगर निवासी मीत बड़ाया और सांगानेर निवासी अर्णव चौधरी को एक हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मीत को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद छात्र शव लेकर मीत के घर पहुंचे और बैल बजाकर घरवालों को जगाया और शव को बालकनी में छोड़ दिया। जब पिता ने पूछताछ की तो वो भाग गए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और मीत को अस्पताल लेकर गए। सूचना पर मुहाना थाना पुलिस शव को महात्मा गांधी अस्पताल ले गई। वहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रों के दूसरे ग्रुप ने घायल अर्णव को एसएमएस में भर्ती कराया और भाग गए। मेडिकल के लिए पुलिस व परिजन पहुंचे, जहां से परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। हादसे में क्षतिग्रस्त फॉरच्यूनर सोडाला निवासी दिलीप सिंह शेखावत के नाम से रजिस्टर्ड है। हादसे के समय कार में मीत व अर्णव के अलावा मानसरोवर निवासी यशवर्धन व श्याम नगर निवासी तन्मय शर्मा भी थे। ये गाड़ी तन्मय के घर पर खड़ी थी। सोमवार शाम को पार्टी में जाने के लिए तन्मय ही इसे लेकर गया था, जिसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। अभी तक दोनों पुलिस के सामने नहीं आए हैं। गौरतलब है कि सोमवार को मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में फेयरवेल होने के बाद कुछ छात्र पार्टी करने के लिए वापस घरों से निकल गए थे, जिनमें मीत भी शामिल था। पहले सभी लोगों ने पार्टी की और उसके बाद देर रात चार गाड़ियों से रिंग रोड की तरफ  घूमने चले गए थे, जहां पर ये हादसा हो गया। 

Tags: Accident

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई