पीएम फसल बीमा योजना की गाइडलाइन अनुसार समय पर हो भुगतान : राजन विशाल
राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक
वर्तमान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को अब तक लगभग 3 हजार 670 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।
जयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल कटाई प्रयोगों पर एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी द्वारा की गई आपत्तियों के निस्तारण के लिए योजना की गाईडलाईन के अनुसार पूरी ईमानदारी से समय पर संपादित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कृषि पंत भवन में गुरुवार को बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों एवं राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने भीलवाड़ा जिले के रबी 2023-24 की फसल कटाई के 9 पटवार मंडलों के 33 फसल कटाई प्रयोगों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए जिले के अधिकारियों एवं बीमा कम्पनी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर योजना प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई कर आपत्तियों का निस्तारण किया।
उन्होंने कहा कि फसल कटाई प्रयोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाईडलाईन के अनुसार पूरी ईमानदारी से समय पर संपादित करें। फसल कटाई प्रयोगों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि खरीफ 2023 का 1 हजार 700 करोड़ रुपए एवं रबी 2023-24 के 1 हजार 153 करोड़ रुपए के क्लेम पात्र फसल बीमा पॉलिसी धारक कृषकों को वितरित किए जा चुके हैं। किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम की राशि अतिशीघ्र किसानों को वितरित कर दी जाएगी। वर्तमान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को अब तक लगभग 3 हजार 670 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।

Comment List